जौनपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, दो दर्जन से अधिक अरेस्ट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत कुल 01 वांछित व 27 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न है-
1. थाना महराजगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी क्रमशः मु0नं0-1707/12 स्टेट बनाम रामसिंह धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी 1. रामसिंह उर्फ कल्लू पुत्र छोटेलाल निवासी अंगराह थाना महराजगंज जनपद जौनपुर व S.S.T. नं0 96/08 स्टेट बनाम शेरबहादुर धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)10 SC/ST ACT थाना महराजगंज जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वारण्टी 2. देवतादीन उर्फ फूले यादव पुत्र बचई यादव निवासी आशापुर थाना महराजगंज जनपद जौनपुर को उसके घर से दिनांक-10.08.2024 को गिरफ्तार कर 02 अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
2. थाना सरपतहाँ पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तगण 1.हवलदार पुत्र बुझारत 2. रामफेर पुत्र स्व0 उजागिर निवासीगण मुस्तफाबाद थाना सरपतहा जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 492/17 धारा 323/504/325 भादवि0 थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
3. थाना चन्दवक पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त शैलेन्द्र शुक्ला पुत्र लाल बिहारी शुक्ला नि0 दुधौड़ा थाना चन्दवक जौनपुर अधिपत्र मा0 न्यायालय जे0एम0 प्रथम जौनपुर से सम्बन्धित मु0नं0 287/09 धारा 323/504/506 भादवि को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय मा0 उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश/निर्देशों का पालन किया गया है।
4. थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी क्रमशः 1. रामनाथ पुत्र चंद्रबली निवासी अशरफपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर संबंधित मु0 नं0 67/2007 स्टेट बनाम दुधई आदि धारा 447,434 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर न्यायालय श्रीमान ए0 सी0जी0एम0 पंचम जौनपुर 2.धीरेंद्र जायसवाल पुत्र अशोक जायसवाल निवासी सराय अख्खन थाना शाहगंज जनपद जौनपुर संबंधित मु0न0 76/2023 स्टेट बनाम धीरेंद्र जायसवाल आदि धारा 323, 504 भादवि थाना शाहगंज जौनपुर श्रीमान ग्राम न्यायालय न्यायाधिकारी शाहगंज जौनपुर से प्राप्त एनबीडब्ल्यू के क्रम में अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके घर से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा जा रहा है।
5. थाना पवारा पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत वारण्ट पर 01 वारण्टी सूर्यलाल पुत्र बद्री प्रसाद चौरसिया निवासी सरायबीका थाना पवारा जनपद जौनपुर को उसके सहन दरवाजे से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी उपरोक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय जौनपुर द्वारा गिरफ्तारी अधिपत्र निर्गत किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन में वारन्टी उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0न्याया0 के समक्ष भेजा जा रहा है ।
6. थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय न्यायालय स्पेशल Sc/st act कोर्ट जौनपर द्वारा जारी SST-22/05 स्टेट बनाम लुल्लु अ0स0 149/04 धारा 147/323/504 भादवि व 3(1) 10 Sc/st act थाना जलालपुर जौनपुर के अनुपालन में 01 वारण्टी अभियुक्त राहुल सिंह उर्फ अजय प्रताप सिह पुत्र स्व0 राजेन्द्र सिंह निवासी प्रधानपुर थाना जलालपुर जौनपुर के घर ग्राम प्रधानपुर दबिश दिया गया वारन्टी मौजूद मिले जिसको कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लिया गया एवं नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
7. थाना खुटहन पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय शाहगंज जौनपुर से सम्बन्धित 01 वारण्टी बिरेन्द्र कुमार निषाद पुत्र मुसाफिर निवासी ग्राम सेमरहा थाना खुटहन जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 244/021 स्टेट बनाम श्याम सुन्दर को आज दिनांक 10.08.2024 को उसके घर ग्राम सेमरहा थाना खुटहन जनपद जौनपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा वारण्टी अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
8. थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी को क्रमशः अ0स0–21/2003धारा 147,325,324,323,504,506 भादवि स्टेट बनाम रामसिंगार मे मा0 अपर सिविल जज (सी0डी0) द्वितीय अपर मुख्य न्यायिक जौनपुर तारिख पेशी 10.10.2024 के द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू के वारण्टी अभियुक्त अनमोल पुत्र स्व0 हरिहर नि0 काजीअहमदनूर 2-दलसिंगार पुत्र स्व0 हरिहर नि0 काजीअहमदनूर 3-सदान्द पुत्र स्व0 हरिहर निवासी काजीअहमदनूर थाना जफराबाद जौनपुर को ग्राम काजीअहमदनूर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
9. थाना केराकत पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी मा0न्यायालय एसीजेएम प्रथम जौनपुर द्वारा निर्गत वारन्ट जिसमें अं0स0 1134/15 धारा 498ए/504/506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित वारन्टी 1.संतोष विश्वकर्मा पुत्र पुन्नवासी विश्वकर्मा निवासी खर्गसेनपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर व मु0नं0 488/23 धारा 323/504/506 आईपीसी के वारन्टी गण 2.रितेश पुत्र फिरतू सोनकर व 3.रमेश सोनकर पुत्र बुद्धु सोनकर निवासीगण सरायबीरु थाना केराकत जनपद जौनपुर को आज दिनांक-10.08.2024 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया वारन्टी का चालान मा0न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम जौनपुर किया गया।
10. थाना बरसठी पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी माननीय न्यायालय ACJM द्वितीय जौनपुर द्वारा जारी एनबीडब्लू सम्बन्धित मु0न0 305/22 स्टेट झुलई पुत्र राजनरायन धारा 323/504 भादवि बरसठी जनपद- जौनपुर ता0 11.09.2024 मे आज दिनांक 10.08.2024 को वारण्टी 1.झुलई उर्फ राजनरायन पुत्र भगेलू निवासी ग्राम गहली थाना बरसठी जौनपुर 2.हुवई पुत्र जगनन्दन निवासी ग्राम गहली थाना बरसठी जौनपुर को घर से गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया ।
11. थाना बरसठी पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को मु0अ0सं0 220/24 धारा 69,351(3),64 बी0एन0एस0 से संबंधित मुखबीर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त दिलशाद पुत्र जुगूडू निवासी ग्राम घनापुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष को पल्टूपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
12. थाना बक्सा पुलिस टीम द्वारा 06 वारंटी अभियुक्त/अभियुक्ता को मा0 न्यायालय जौनपुर द्वारा निर्गत वारंट के अनुपालन में 1. कमलेश पुत्र अछैवर नि0 कौली थाना बक्सा जौनपुर 2. रमाकान्त पुत्र रामलाल नि0 कौली थाना बक्सा जौनपुर 3. भीमराज पुत्र बोधईराम 4. गीता देवी पत्नी भीमराज नि0गण सवंसा थाना बक्सा 5.महेन्द्र पुत्र भभुति 6.लौटू पुत्र मटरू निवासीगण हसरौली थाना बक्सा जौनपुर तारीख पेशी भिन्न भिन्न को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
13. थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय जौनपुर से सम्बन्धित 03 वारन्टी 1. जिलाजीत उर्फ निक्कू पुत्र स्व0 सुरजू सिंह नि0 नौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 344/19 स्टेट जिलाजीत धारा 25 A Act थाना खेतासराय जौनपुर, 2.नरायण बिन्द पुत्र स्व0 धामू बिन्द नि0 खुदौली थाना खेतासराय जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 68/10 स्टेट राधे बिन्द व अन्य अ0सं0 421/09 थाना खेतासराय जौनपुर, 3.नवीबुल्लाह पुत्र लालमुहम्मद नि0 जोगियाना थाना खेतासराय जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0 201/2024 स्टेट अलीमुल्ला एनसीआर 39/10 थाना खेतासराय जौनपुर को उसके घर से गिरफ्तारकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
थाना सिकरारा पुलिस ने 2 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा दिनांक-10.08.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 213/2024 धारा- 115(2)/308(5)/309(4)/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त उदल सरोज उर्फ नच्चन पुत्र चन्द्रपाल सरोज, कुलदीप सरोज उर्फ भोनू पुत्र लालचन्द सरोज निवासी गण ग्राम खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर को ग्राम दुदौली पुल से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
मड़ियाहूं पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
डा0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ, श्री उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्र0नि0 श्री विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में मु0अ0सं0-212/24 धारा-115(2)/352/351 /131/76/133 बीएनएस थाना मडियाहूँ जौनपुर से संबंधित वांछित अभियुक्त ऋषिकेश यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी मझारी सुबाषपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर को आज दिनांक 10.08.2024 को मुखबिर खास कि सूचना पर बहद ग्राम केडवारी से गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News