Jaunpur News : प्रिंसिपल समेत कई शिक्षकों का रुका वेतन, जानिए कारण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बीएसए ने शनिवार को विकास क्षेत्र जलालपुर एवं केराकत के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। बीएसए विकास खण्ड जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय नेवादा पहुंचे यहां सब ठीक मिला। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय मझगांवा खुर्द का निरीक्षण किया गया। छात्र-छात्राओं का अधिगम स्तर न्यून पाये जाने के कारण सुधार हेतु निर्देशित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय हरिपुर का निरीक्षण बीएसए द्वारा अपरान्ह 12:26 पर किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्रीमती साधना कुमारी एवं शिक्षा मित्र श्रीमती शकुन्तला देवी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पायी गयी जिनका अनुपस्थित तिथि का वेतन अवरूद्ध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। रसोई घर अत्यन्त गंदा पाया गया। मसाले एवं अनाज रखने के लिए डिब्बे एवं कन्टेनर का प्रयोग नहीं किया गया जा रहा था। चावल को डस्टबिन वाले डिब्बे में असुरक्षित ढंग से रखा पाया गया जिसमें चूहे कूद रहे थे जिसके कारण बीएसए द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापक मायाशंकर यादव का अग्रिम आदेश तक वेतन अवरूद्ध किया गया।
इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय कनुवानी का निरीक्षण किया गया। छात्र नामांकन कम पाये जाने के कारण समस्त स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनुवानी का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका गिरिजेश मिश्र, सहायक अध्यापक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बनाकर अनधिकृत रूप से एवं जया सिंह सहायक अध्यापक बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पायी गयी। विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास उगी पायी गयी। विद्यालय में नामांकित कुल 39 छात्रों के सापेक्ष 30 छात्र उपस्थित मिले। छात्र नामांकन कम पाये जाने एवं अधिगम स्तर अत्यन्त न्यून पाया गया, कक्षा 8 के बच्चे साधारण भिन्न एवं दशमलव का गुणा नहीं हल कर पाये। विद्यालय में पायी गयी उपरोक्त गम्भीर कमियों के दृष्टिगत समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किया गया।
विकास खण्ड केराकत के कम्पोजिट विद्यालय नाऊपुर का निरीक्षण 1:40 बजे किया गया। विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक अवकाश पर पाये गये। कम्पोजिट ग्राण्ट 75000 खर्च किया गया है परन्तु विद्यालय में रंगाई-पुताई नहीं कराया गया है। शौचालय अत्यन्त गन्दा पाया गया तथा शौचालय का दरवाजा टूटा पाया गया। विद्यालय में नामांकित कुल 257 छात्रों के सापेक्ष 152 छात्र उपस्थित मिले। छात्र अधिगम स्तर न्यून पाया गया, कक्षा 8 के बच्चे दो अंकों एवं 3 अंकों का गुणा नहीं कर पाये। विद्यालय में पायी गयी उपरोक्त गम्भीर कमियों के दृष्टिगत प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरूद्ध किया गया।
तत्पश्चात 02:20 पर बीआरसी केराकत का निरीक्षण किया गया। बीआरसी शौचालय अत्यन्त गंदा पाया गया एवं परिसर में घास-फूस उगी पायी गयी। उक्त कमियों को 1 सप्ताह के अन्दर दूर कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी केराकत को नोटिस जारी किया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News