#JaunpurNews : प्रतियोगिताओं में नेहरू बालोद्यान के विद्यार्थियों ने झटके दो पुरस्कार | #NayaSaveraNetwork
- काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यकम के अर्न्तगत हुई थी रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव कार्यकम के अर्न्तगत रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया, जिसमें जनपद में संचालित माध्यमिक विद्यालयों में छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड के द्वारा अवलोकन करने के साथ ही प्रतियोगिता में उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली एवं पोस्टर (चित्रकला) की सराहनीय प्रसंशा की गयी।
प्रतियोगिता में जनक कुमारी इण्टर कालेज, बीआरपी इण्टर कालेज, नगर पालिका इण्टर कालेज, राजा श्रीकृष्ण दत्त इण्टर कालेज, नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज हुसेनाबाद/कन्हईपुर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, रजा डीएम शिया इण्टर कालेज, सरस्वती बाल मंदिर, नगर पालिका बालिका उ मावि, रूहटटा, टीडी इण्टर कालेज आदि विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में प्रतिमा यादव, प्रधानाचार्य, राबा का जफराबाद जौनपुर, आरएनयादव, प्रधानाध्यापक, राउमावि उत्तरगांवा, ब्रह्मजीत यादव, प्रअ, राउमावि आरा, जौनपुर, प्रभाकर सिंह, प्रअ, राउमावि भकुरा, सुश्री कु सुहासिनी प्रअ, राउमावि रामनगर सिकरारा में शामिल रहे।
रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों का विवरण इस प्रकार है पोस्टर प्रतियागिता में प्रथम स्थान सृष्टि मौर्य कक्षा-9, भगवान गौतम बुद्ध इण्टर कालेज चम्बलतारा, द्वितीय स्थान अजरा, कक्षा-11, नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज हुसेनाबाद, तृतीय स्थान सानिया कक्षा-12, नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज कन्हईपुर रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जनक कुमारी इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान बीआरपी इण्टर कालेज एवं तृतीय स्थान नगर पालिका इण्टर कालेज रहें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में देवेन्द्र कुमार सिंह एवं राजेश कुमार यादव, सह जिला विद्यालय निरीक्षक विपनेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता, जनक कुमारी इण्टर कालेज एवं कार्यालय प्रधान सहायक विजय कुमार, रमेश चन्द एवं सुरेन्द्र कुमार का प्रशंसनीय सहयोग रहा।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News