Jaunpur Bulletin : जौनपुर की ताजा खबर | #NayaSaveraNetwork
अधिकारियों ने किया सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण
गोपीघाट समेत अन्य घाटों पर हुए कार्यों पर जताई प्रसन्नता
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति 2022-23 की द्वितीय उपसमिति के द्वारा शनिवार को सद्भावना पुल पर स्थित गोपीघाट के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान घाट पर हुए कार्यों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। समिति के द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर को निर्देशित किया गया कि घाट पर कूड़ा न दिखने पाए। नाले का पानी किसी भी दशा में नदी में न गिरे। घाट पर सुंदर छायादार पौधे लगाए जाएं ताकि यहां आने वाले लोग अच्छे वातावरण में बैठे। इसके साथ ही हनुमान घाट पर स्थित तबेले को शहर के बाहर कराये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनन्दन सिंह को निर्देशत किया। समिति के द्वारा घाट पर आकर्षक लाइटे लगाए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
इस दौरान समिति की अध्यक्षा सरिता भदौरिया, सदस्य डॉ. अवधेश सिंह, माधवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ बृजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार, प्रभारी पर्यटन सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित यूपीपीसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ज्वेलरी की दुकान से चोरों ने नगदी सहित हजारों के जेवर किया पार
नकदी सहित 80 हजार लगभग के आभूषण पर चोरों ने किया हाथ साफ
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय बाजार में लबे रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से शुक्रवार की रात चोर नगदी समेत हजारों के गहने चुराकर ले गए। दुकान में पीछे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। गोलाबाजार मोहल्ला के पुरानी बाजार निवासी दुर्गा प्रसाद सेठ की मेन रोड पर युवराज ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। भुक्तभोगी दुकानदार के अनुसार सुबह वह दुकान खोले तो तिजोरी टूटी मिली। तिजोरी में रखा 10 हजार रुपया, मरम्मत के लिए आया ग्राहक का दो जोड़ी चांदी का पायल, 8 जोड़ी नया चांदी का पायल, लगभग एक दर्जन सोने की कील व अन्य चांदी के जेवरात गायब मिले। चोर दुकान के पीछे दरवाजे के नीचे से ईंट हटाकर अंदर घुसे थे। प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह का कहना है कि अभी थाने में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुओं की रक्षा के लिए कदम उठाए सरकार
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही ज्यादती
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद हुए उपद्रव, भगदड़, आगजनी में वहां हिंदुओं अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। वहां की जनता उपद्रवियों का समर्थन करती है और हिंदुओं को खोज-खोजकर मार रही है। मारने का तरीका भी बड़ा विभत्स है, देखकर, सुनकर रोंगटे खड़े हो रहे हैं। उनके दुकान कारोबार को जला दिया गया। कितने हिंदुओं का कत्ल हुआ है? इसका आंकड़ा अभी ठीक-ठीक सामने नहीं है। इस प्रकार के कृत्य से भारत के हिंदुओं में भी संवेदना, गुस्सा और आक्रोश है। इसी परिप्रेक्ष में अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष दया शंकर निगम के नेतृत्व में हिंदुओं ने शुक्रवार के देर शाम खरका तिराहा स्थिति गांधी प्रतिमा के समक्ष उपस्थित होकर अपने ग़म और गुस्से का इजहार किया। साथ ही उपस्थित लोगों ने मोमबत्ती जलाकर बंगलादेश में मृत हिंदुओं को श्रद्धांजलि दी। भारत सरकार से मांग किया कि वहां के अंतरिम सरकार से बात कर शेष हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय।
इस अवसर पर राकेश श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव गुड्डू, मनोज श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, राजेश श्रीवास्तव बच्चा, कृष्ण कुमार जायसवाल, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार जायसवाल, संतोष गुप्ता, प्रशांत विक्रम सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, जनार्दन यादव, पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, शरद श्रीवास्तव, ब्रह्म कुमार निगम, अशोक यादव, संतोष यादव, संतोष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News