#JaunpurNews : केराकत की टीम का खिताब पर कब्जा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस पर उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर 26 से 31 अगस्त 2024 तक समस्त जनपदों में बृहद खेल प्रतियोगितायें आयोजित कराने के क्रम में 28 अगस्त 2024 को प्रातः 9.00 बजे से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर स्थित एकलव्य स्टेडियम में जनपद स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिला प्रशिक्षण अधिकारी मनीष रघुवंशी ने विजेता, उप विजेता टीमों के साथ ही निर्णायकों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ. अतुल सिन्हा, क्रीड़ा अधिकारी जौनपुर द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान कर किया गया।
पहला मैच टीडी कालेज ए व केराकत बी के मध्य खेला गया जिसमें केराकत बी की टीम 3-0 से विजेता रही। दूसरा मैच मो. हसन इण्टर कालेज व स्टेडियम जौनपुर के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम जौनपुर की टीम 2-0 से विजेता रही। तीसरा मैच केराकत ’’ए’’ व जनता जर्नादन इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें केराकत ’’ए’’ की टीम 3-0 से विजेता रही। केराकत ए टीम की तरफ से सैफ कुरैशी ने 02 गोल तथा राजन निषाद ने 01 गोल कर अपनी टीम को विजेता बनाने में मुख्य भूमिका निभायी। चौथा मैच मॉ दुर्गा जी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल व टी0डी0 कालेज ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें टी0डी0 कालेज ’’बी’’ की टीम 7-0 से विजेता रही। टी0डी0 कालेज ’’बी’’ की टीम से यश ने 03 गोल, आर्य ने 02 गोल तथा अभिनव व उजैफा ने 01-01 गोलकर अपनी टीम के जीत के अन्तर को और बढ़ा दिया।
पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम जौनपुर व केराकत ’’बी’’ की टीम के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम जौनपुर की टीम 02-01 से विजेता हुई। स्टेडियम जौनपुर की टीम से दिव्यांश व राज ने 1-1 गोल किया वहीं केराकत ’’बी’’ की टीम से एकमात्र गोल आदित्य राव ने किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच केराकत ’’ए’’ व टीडी कालेज ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें केराकत ’’ए’’ की टीम 1-0 से विजेता रही तथा केराकत ए टीम की तरफ से एकमा गोल आर्यन ने किया। फाइनल मैच स्टेडियम जौनपुर व केराकत ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें केराकत ’’ए’’ की टीम ने एकतरफा मुकाबले में स्टेडियम जौनपुर की टीम को 3-0 से पराजित कर विजेता हुई। केराकत ’’ए’’ की टीम से सोनू गुप्ता, अभय चौहान तथा धर्मेन्द्र गुप्ता ने 01-01 गोल किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News