#JaunpurNews : रोजगार मेले में 126 युवाओं को मिली नौकरी, 370 ने दिया था इंटरव्यू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय जौनपुर के तत्वावधान में मिशन रोजगार अभियान के अन्तर्गत निजी नियोजकों के सहयोग से 28 अगस्त 2024 को रोजगार मेला का आयोजन खण्ड विकास कार्यालय बक्शा जौनपुर में किया गया तथा रोजगार मेला का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी बक्शा के द्वारा किया गया एवं मेले में उपस्थित विभिन्न कम्पनियों में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की संख्या 370 रही।
कुल 126 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों पर किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जिला सेवायोजन अधिकारी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किये, इस अवसर जिला सेवायोजन अधिकारी एवं सहायक सेवायोजन अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित मिशन रोजगार अभियान के तहत इस मेले का आयोजन किया गया।
इसमें युवाओं ने अपनी योग्यता व क्षमता के अनुरूप प्रतिभाग किया तथा रोजगार भी प्राप्त किया। चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए बताया कि रोजगार मेले का आयोजन प्रत्येक माह किया जाता रहेगा। इस अवसर पर रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव, आनन्द भूषण त्रिपाठी, जीतलाल मौर्य, रामसनेही, विजय बहादुर आदि उपस्थित रहे।