नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी के अनुमोदन से बीएसए ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में कार्यरत 18 खण्ड शिक्षा अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।
- अरविंद कुमार पाण्डेय को विकास खण्ड सुजानगंज से बदलापुर
- राजेश कुमार वैश्य को विकास खण्ड सुईथाकला से धर्मापुर
- कन्हैयालाल को विकास खण्ड रामनगर से मुफ्तीगंज
- अजीत कुमार सिंह को विकास खण्ड मड़ियाहू से सिकरारा
- अमरदीप जायसवाल को विकास खण्ड शाहगंज से मछलीशहर
- डा किरण पाण्डेय को विकास खण्ड महराजगंज से सुजानगंज
- रमेशचन्द्र पटेल को विकास खण्ड धर्मापुर से महाराजगंज
- श्रीमती शिखा मिश्रा को विकास खण्ड बदलापुर से बक्शा
- आनंद प्रकाश सिंह को विकास खण्ड सिकरारा से करंजाकला
- बसंत कुमार शुक्ला को जिला मुख्यालय से शाहगंज
- श्रवण कुमार यादव को विकास खण्ड करंजाकला से सुईथाकला
- उदयभान कुशवाहा को विकास खण्ड बक्शा से मड़ियाहूं
- सुभाष गुप्ता को नगरक्षेत्र से विकास खण्ड रामनगर
- अश्वनी कुमार सिंह को विकास खण्ड खुटहन से रामपुर
- गौतम प्रसाद को विकास खण्ड रामपुर से बरसठी
- विपुल कुमार उपाध्याय को विकास खण्ड मछलीशहर से खुटहन
- राजीव रंजन को विकास खण्ड बरसठी से नगर क्षेत्र
- नीरज कुमार श्रीवास्तव को विकास खण्ड मुफ्तीगंज से जिला मुख्यालय
0 टिप्पणियाँ