#JaunpurNews : एडीएम, एआरटीओ ने स्कूल संचालकों से कही बड़ी बात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान की अध्यक्षता में जिला विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने स्कूल स्वामियों को निर्देश दिया कि अपने वाहनों का फिटनेस, परमिट कराने के उपरान्त ही संचालन करें। सभी प्रबंधको और प्राचार्यों को निर्देश दिया कि अपने-अपने स्कूलों में एक नोडल अधिकारी नामित करते हुए विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति का गठन कर लें। सभी वाहन चालकों को निर्देश दिया कि वाहन सुरक्षा मानक को पूर्ण करने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करें। प्रार्थना सभा के दौरान समस्त स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी जाए।

एआरटीओ प्रशासन ने जनपद के समस्त स्कूलों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य को बताया कि कार्यालय में स्कूली वाहनों के फिटनेस किये जाने के लिए 4 अगस्त को एक वृहद कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें फिटनेस फेल वाहनों के आवेदन शुल्क आनलाइन जमा करके 4 अगस्त का स्लॉट बुक करके वाहन के समस्त प्रपत्र को लेकर कार्यालय में वाहन के साथ प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहन अपना पंजीयन निरस्त करा लें। डग्गामार वाहनों का संचालन किसी भी दशा में न होने पाये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह, एआरटीओ प्रशासन रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रर्वतन सतेन्द्र कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News