#JaunpurNews : सखियों का जीवन बदलेगा ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला | #NayaSaveraNetwork

  • एक माह तक चलने वाले नि:शुल्क कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
  • सखी वेलफेयर फाउंडेशन की पहल

सखी वेलफेयर फाउंडेशन

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जीतापट्टी, मरदानपुर स्थित संस्था के कार्यालय पर एक माह तक चलने वाले निःशुल्क एडवांस ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया तथा सखी वेलफेयर फाउंडेशन की सखियों ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों एवं आमंत्रित अतिथियों के साथ हर्षोल्लास से सावनी कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ विवेक श्रीवास्तव (साल्वेशन हॉस्पिटल), विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका फेमिना मेकअप स्टूडियो की अधिष्ठाता अनामिका ठाकुर, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, स्वयंसेवक नारायण दास, स्वयंसेविका वंदना सरकार एवं सखी वेलफेयर फाउंडेशन टीम ने बिघ्ननाशक भगवान गणपति जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
्र
सखी वेलफेयर फाउंडेशन
  • आत्मनिर्भर बनें महिलाएं : डॉ. विवेक
मुख्य अतिथि डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं एवं युवतियों को समाज में उचित स्थान तभी मिलेगा, जब वह अपने पैरों पर खड़ी होकर आत्मनिर्भर बनेंगी। आत्मनिर्भर बनकर ही महिलाएं अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगी। 

आत्मनिर्भर बनें महिलाएं : डॉ. विवेक
  • डॉ. प्रियंका ने की सखी वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना
विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव ने नारी सशक्तिकरण के लिए आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और युवतियों को रोजगार परक प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने के लिए सखी वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की।

सखी वेलफेयर फाउंडेशन
  • सखियों ने सावनी झूला लिया आनंद
कार्यक्रम के दौरान सखी वेलफेयर फाउंडेशन की सखियों ने सावनी झूला का आनंद लेते हुए गीत और नृत्य के माध्यम से सावन की फुहार के बीच आनंद उठाया, जिसके अंतर्गत संस्था की महासचिव अर्चना सिंह के निर्देशन में विविध प्रकार के गेम एवं समूह नृत्य का आयोजन हुआ।

सखी वेलफेयर फाउंडेशन
  • तूलिका श्रीवास्तव ने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विश्व मांगल्यसभा की जिला प्रमुख कामना राय, डॉ रश्मि मौर्य, किशोर नए बोर्ड की सदस्य अंजू पाठक, सीमा तिवारी, डॉ एकता कनौजिया, सभासद पोषकी साहू, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, शीला राय, चेतना साहू, पिंकी जायसवाल, उमा गुप्ता, सरिता निगम, विभा साहू, स्वर्णिमा जायसवाल, साधना साहू, शिल्पी जायसवाल, मीनू बरनवाल, सीमा साहू, प्रदीप तिवारी, प्रतिनिधि यशवंत साहू, रोटरी अध्यक्ष श्याम वर्मा, संस्था संरक्षक क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अनिल कुमार गुप्त सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

सखी वेलफेयर फाउंडेशन

सखी वेलफेयर फाउंडेशन

सखी वेलफेयर फाउंडेशन




#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें