#JaunpurNews : जानिए अब जौनपुर को कितने घंटे बिजली मिलेगी? | #NayaSaveraNetwork
#JaunpurNews : जानिए अब जौनपुर को कितने घंटे बिजली मिलेगी? | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की अध्यक्षता में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में विद्युत उपभोक्ताओं ने भी हिस्सा लिया उनके द्वारा दी गई समस्याओं एवं जिले में विद्युत आपूर्ति को संज्ञान में लिया गया। जन मानस ने अवगत कराया कि जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार नहीं हो पा रही है। उपरोक्त के संदर्भ में मुख्य अभियन्ता द्वारा जिलाधिकारी एवं जनमानस को यह अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्यूबवेल चल जाने एवं पर्याप्त वर्षा न होने के कारण फीडर पर ओवरलोडिंग की समस्या बनी हुई थी जिसके निराकरण के लिए ऐसे अतिभारित विद्युत उपकेन्द्रों पर 24 घण्टे विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है जिससे कि समस्या का निवारण हो रहा है।