#JaunpurNews : विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनाकर भेजना स्कूल का मुख्य उद्देश्य : शिवेंद्र सिंह | #NayaSaveraNetwork

  • उमानाथ सिंह कॉलेज के बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
  • पिछले 11 वर्षों से चल रहा है यह कार्यक्रम


नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उमानाथ सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल महरूपुर जौनपुर में स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। योग्य डॉक्टरों द्वारा बच्चों के हाईट, वजन, ब्लड ग्रुप, नेत्र व दंत परीक्षण के अलावा उनके सामान्य स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। यह कॉलेज विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने के साथ उनके स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर भी गंभीर रहता है। 


यही कारण है कि इस कॉलेज का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहता है। इस कॉलेज में संस्कारयुक्त शिक्षा देने पर भी जोर दिया जाता है जिससे विद्यार्थी कॉलेज से निकलने के बाद एक अच्छा नागरिक बनकर अपने परिवार, देश एवं कॉलेज का नाम रौशन करें। इस कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण का कार्यक्रम पिछले 11 वर्षों से लगातार चला आ रहा है। हर वर्ष इसी माह में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण 30 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगा। नेत्र परीक्षण वाराणसी के बड़े नेत्र चिकित्सालय एएसजी आई हॉस्पिटल द्वारा किया गया। इसमें माने जाने डॉक्टर एमएस डॉ. अमर सिंह और उनके सहयोगी नेत्र परीक्षक नेगी रहे। जनरल फीजिशयन डॉ. एसके जायसवाल रहे। 


ब्लड ग्रुप डॉ. बृजेश चौरसिया व मुकेश कुशवाहा द्वारा किया गया। दंत परीक्षण डॉ. आशुतोष श्रीनेत्र ने किया। इस कॉलेज में एक एमबीबीएस डॉक्टर और एक वार्ड ब्वाय की भी तैनाती काफी लंबे समय से है। बच्चों को अध्ययन के समय किसी भी प्रकार की परेशान होती है तो उनका तुरंत प्रथम उपचार करने की भी व्यवस्था इस कॉलेज में की गई है। बाकी दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। जिले का यह कॉलेज विद्यार्थियों को बेहतर पठन पाठन की व्यवस्था करने एवं सुख सुविधाएं देने में आगे है। 


प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कॉलेज का मुख्य उद्देश्य बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देकर एक अच्छा नागरिक बनाया जाए। इस मौके पर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव सहित अन्य कर्मचारी भी सहयोग में लगे रहे।












नया सबेरा का चैनल JOIN करें