#JaunpurNews : जायसवाल युवा समाज शाहगंज की अनोखी पहल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। जायसवाल युवा समाज द्वारा नगर के पुरानी बाजार स्थित नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय में पुस्तकालय वृक्ष लाइब्रेरी लगाया जिसका उद्घाटन गुरुवार को जायसवाल युवा समाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि इस प्राथमिक विद्यालय में जो पुस्तकालय वृक्ष लाइब्रेरी लगाई गई है। इसमें सभी किताबें निसंदेह प्रेरणादायक हैं। जिसे पढ़कर बच्चे महापुरुषों को जान व पहचान सकेंगे। उन सभी महापुरुषों की तरह वो लोग भी आगे बढ़ने की सोच व ताकत रखेंगे।
अध्यक्ष रजनीश जायसवाल ने कहा कि पुस्तकालय वृक्ष लाइब्रेरी ट्री का उद्देश्य बच्चों को प्रेरणादायक किताबें और हमारे देश के वैज्ञानिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन से संबंधित प्रेरणा स्रोतों के लिए लगवाया गया है, जो बच्चों के जीवन को लक्ष्य निर्धारित करने और समाज में आगे बढ़ने की शिक्षा लेने के लिए किया गया है। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रशांत जायसवाल ने किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों को ड्राइंग बॉक्स, पेंसिल, रबर, और टॉफी वितरित किया गया, जिसे पाकर बच्चों के आंखों में खुशी झलक उठी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जायसवाल युवा समाज के लोगों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चिंताहरण शर्मा, प्रेम नारायण जायसवाल, अशोक, निशकांत, घनश्याम जायसवाल, हरकचंद जायसवाल, उमेश चंद्र, अतुल, अमित, अनूप जायसवाल, क्षमता जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News