Jaunpur Bulletin : जौनपुर की ताजा खबर | #NayaSaveraNetwork

शासन की मंशा पर पानी फेर रहे चकमार्ग की जमीन पर कब्जाधारी

  • सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी सीमांकन नहीं
  • मुख्यमंत्री दरबार में गुहार लगाते हुये पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग

नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। चकमार्ग खाते की जमीन का सीमांकन कराकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर पीड़ित दर-दर भटक रहा है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है जबकि शासन की स्पष्ट मंशा है कि गांवसभा/चकमार्ग की जमीन किसी भी दशा में अवैध कब्जे से रोका जाय। यह मामला स्थानीय तहसील क्षेत्र के तरियारी गांव का है जहां के मोहित विश्वकर्मा पुत्र अजय विश्वकर्मा का कहना है कि ग्रामसभा में स्थित आराजी नम्बर 408 चकमार्ग खाते की जमीन है। इसका सीमांकन करके उक्त जमीन को सुरक्षित एवं अतिक्रमण मुक्त कराया जाना लोकहित/जनहित में आवश्यक है। इससे ग्रामसभा/चकमार्ग की भूमि का उपयोग निर्बाध रूप से आवागमन के लिये हो जायेगा। ऐसे में गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग सीमांकन के विरोध में हैं जो किसी भी जांच अधिकारी की बात को अस्वीकारते हुये मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। इसका एकमात्र कारण यह है कि ऐसे दबंग लोग उक्त जमीन पर अनाधिकृत रूप में कब्जा किये हुये हैं जो किसी अन्य को उक्त जमीन से आने-जाने नहीं देना चाहते हैं। मुख्यमंत्री से लिखित शिकायत करने वाले मोहित विश्वकर्मा के अनुसार इसके पहले वह उपजिलाधिकारी केराकत, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व, जिलाधिकारी जौनपुर, मण्डलायुक्त वाराणसी, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश से शिकायत कर चुका है लेकिन कहीं से कोई आशा नहीं दिखी जिससे हताश व निराश होकर अब मुख्यमंत्री के दरबार में शिकायत करते हुये जनहित में ठोस एवं उचित कदम उठाने की मांग किया है।

सभासद सहित भाई, पिता, सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामला दूसरे के खेत को नष्ट करने व जानमाल की धमकी देने का
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तीव्र आवाज में डीजे लगाकर देर रात्रि तक गाना बजाते हुये पार्टी करने के साथ ही बगल स्थित खेत के किनारे लगे बांसों को उखाड़कर फेंकने, खेत में बोयी मक्के की फसल को पैरों से कुचलकर बर्बाद करने, दूसरे दिन सुबह शिकायत करने पर पहुंची पुलिस के सामने गाली-गलौज देने एवं जानमाल की धमकी देने के मामले में पुलिस गम्भीर हो गयी। इसी को लेकर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर उपरोक्त मामले के आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही शुरू कर दिया। यह मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले की है जहां के समाजसेवी लाल बहादुर यादव नैपाली ने कोतवाली पुलिस से शिकायत किया कि मोहल्ले के ही सभासद मनीष यादव ने अपने भाइयों एवं साथियों के साथ मिलकर मेरे खेत के बगल में डीजे बजाकर रात्रि भर पार्टी किया। साथ ही मेरे खेत के किनारे लगे बांसों को उखाड़कर फेंकने के साथ ही मक्के की फसल को पैरों से रौंद कर नष्ट कर दिया। दूसरे दिन सुबह शिकायत किया तो मारपीट पर आमादा हो गये जहां से दूरभाष के माध्यम से शिकायत करने पर पहुंची पुलिस के सामने भी गाली-गलौज देते हुये जानमाल की धमकी देने लगे। इस पर कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत किया तो पुलिस ने सभासद मनीष यादव के साथ उनके भाई आशीष यादव, पिता बांके लाल यादव के अलावा सभासद के सहयोगी सुमित यादव, सत्यम यादव, अवधेश यादव, ऋषु यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत धारा 191 (2), 352, 351 (3), 324 (4) एवं 131 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

जिला अस्पताल की व्यवस्था बदहाल, परिजन परेशान-मरीज बेहाल

पर्चा बनवाने के लिये बाहर मरीज परेशान एवं अन्दर कर्मचारी लगा रहे गप्पे
सभी जांच नि:शुल्क होगी मगर कहां होगी, क्योंकि मशीन तो खराब पड़ी है

जिला अस्पताल की व्यवस्था बदहाल, परिजन परेशान-मरीज बेहाल



नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों का तांता लगा हुआ है। लाइन की पंक्ति में सीनियर सिटीजन एवं आमजन लाइन लगाकर अपना पर्चा बनवा रहा है। एक-दूसरे से धक्का-मुक्की होने के बावजूद भी बने सीनियर एवं विकलांग खिड़कियां बन्द हैं। वहीं कर्मचारीगण अन्दर बैठे गप्पे लगा रहे हैं। उन कर्मचारियों को तनिक भी भनक नहीं कि दूर-दराज से आये बुजुर्ग एवं महिलाएं लाइन में हैं। यदि समय से डॉक्टर ओपीडी से उठ गये तो बेचारों को वापस जान होगा। इतना ही नहीं, जिसने भी पर्चा बनवाने के लिये 2, 5 या 10 रूपया दे दिया तो भीड़ का फायदा उठाते हुये कर्मचारी ने पर्चा दिया। साथ ही बोले- आगे चलो। भीड़ बहुत है, ताकि बचे पैसे न देने पड़े। सूत्रों की मानें जब सरकार द्वारा सभी प्रकार की जांच नि:शुल्क होगी तो ठीक परन्तु जांच होगी कहां? जब लैब की मशीनें की खराब हो। पता चला कि थायराइड की जांच मशीन महीनों से खराब पड़ी है। फिर मरीजों की जांच कैसे हो? यदि किसी ने पूछ लिया कि कैसे हो तो उपलब्ध कर्मचारी बाहर का रास्ता दिखा देते हैं जिसकी सूचना सीएमएस को दी गयी तो उन्होंने असमर्थता जाहिर करते हुये सिस्टम को कोशा और बताया कि कुछेक मशीन तो जब से आयी है तभी से आये दिन ब्रेक डाउन में ही रहती है। 

जिला अस्पताल की व्यवस्था बदहाल, परिजन परेशान-मरीज बेहाल



दूसरी बात कि लैब आदि जगहों में काम करने वाले कर्मचारी किसी न किसी कम्पनी से अटैच होकर कार्य कर रहे हैं। यह अस्पताल के नहीं है। बताते चलें कि लैब असिस्टेंट के रूप में कार्य करने वाले लोगों के पास अनुभव कितना है या उनके द्वारा किये गये जांच सही है अथवा गलत। इसको प्रमाणित कौन करेगा, क्योंकि लैब की जांच ही किसी के मौत का कारण भी बन सकता है या फिर सरकार द्वारा नियुक्त अधिकारियों द्वारा जांच की प्रमाणिकता कैसे मापी जाती है? किसी की जांच यदि गलत हुई तो उस जांच के आधार पर दवा चलायी गयी और मरीज की मृत्यु हुई तो उसका जिम्मेदारी कौन लेगा?। क्या खून की जांच हेतु लिये जाने वाले सैंपल प्रक्रिया से मरीज संतुष्ट हैं? क्या उनको जो रिपोर्ट सौंपी जाती है, वह १०० फीसदी सही है? जिला अस्पताल की अनुशासनहीनता, कार्य गलत होना, मरीजों की सही देखभाल या मरीजों के परिजनों को परेशान करना क्या शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की जिम्मेदारी नहीं? यदि हैं तो निजी ठेकेदारी पर कार्य कर रहे कर्मचारी है। ऐसा बताकर मरीजों सहित परिजनों को गुमराह क्यों किया जाता है?

पूविवि की कुलपति को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

नया सवेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा, जौनपुर। बीते दो महीने पहले यानी 13 मई को फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नृपेंद्र सिंह पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने पूविवि के समीप जानलेवा हमला किया था लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूविवि इकाई के मंत्री मंगलम त्यागी ने कुलपति प्रो. वन्दना सिंह को ज्ञापन देते हुये जल्द ही इस पर जांच बैठवाकर कार्रवाई करने की मांग किया। कुलपति ने आश्वासन दिया कि कहा कि वह इस विषय को लेकर गंभीर हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस घटना के बारे में बात करूंगा। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। कार्यकर्ता शिवांश त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की घटना से विश्वविद्यालय में डर का माहौल बना हुआ है जिससे शिक्षक अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। समय से शैक्षणिक कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। इकाई सह मंत्री प्रखर सिंह ने कहा कि जब विश्वविद्यालय में शिक्षक सुरक्षित नहीं हैं तो आम छात्रों की स्थिति क्या होगी? मंगलम त्यागी के साथ राजदीप सिंह, उत्कर्ष सिंह, नजरे, अंकित सिंह, शुभांगी यादव, आस्था सिंह, उमैर खान, प्रखर सिंह आदि प्रमुख रहे।

पूविवि की कुलपति को छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

लायंस क्लब क्षितिज का 6वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

  • अध्यक्ष प्रदीप, सचिव अजीत सहित पूरी टीम ने ली शपथ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज का 6वां शपथ ग्रहण समारोह शानदार ढंग से संपन्न हुआ जहां अध्यक्ष बलबीर सिंह, उप मंडलाध्यक्ष डा. अर्पणधर दुबे, उदय चंदानी, मुख्य वक्ता सौरभकांत श्रीवास्तव, गैट एरिया लीडर डा. क्षितिज शर्मा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन हुआ। वंशिका सिंह ने ध्वज वंदना पाठ किया जिसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने अतिथियों का स्वागत किया। अनुष्का चौधरी ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी तो सचिव प्रदीप श्रीवास्तव ने वर्ष पर्यंत किये गये कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। उद्घाटनकर्ता डा. क्षितिज शर्मा ने लायनिज़्म के बारे में बताया तो उप मंडलाध्यक्ष उदय चंदानी ने नए सदस्य श्रीकांत महेश्वरी, सरला महेश्वरी, डा. दिनेश कुमार, चंद्रशेखर गुप्ता, अंजनी प्रजापति व सौरभ चौधरी को लायंस क्लब क्षितिज में सम्मिलित होने की शपथ दिलाई।

लायंस क्लब क्षितिज का 6वां शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न



साथ ही उप मंडलाध्यक्ष प्रथम डा. अर्पणधर दुबे ने नई कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष अतुल सिंह, कौशल त्रिपाठी, सचिव अजीत सोनकर, सह सचिव सुनील कनौजिया, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, सह कोषाध्यक्ष संजय जयसवाल, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रदीप श्रीवास्तव, एडमिनिस्ट्रेटर विष्णु सहाय, एलसीएफ कोऑर्डिनेटर संजय बैंकर, चेयरपर्सन हाफिज शाह, डा. प्रशांत द्विवेदी, वैभव श्रीवास्तव, विनय बरौतिया, विशाल बरनवाल, सर्वेश जायसवाल, अतुल चतुर्वेदी, जगन्नाथ मोदनवाल, संजय सिंह मौर्य, मनीष मौर्य, रामकृपाल जायसवाल, डॉ विकास रस्तोगी, डॉ सतीश चंद्र मौर्य, राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, नीरज सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप जायसवाल, आशीष चौरसिया, देवेंद्र सिंह, हसन अब्बास, राम अचल मौर्य, डा. चंदन नाथ गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल एवं संजय गुप्ता को शपथ दिलाई।
ढोल—नगाड़ों के बीच संस्था के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष प्रदीप सिंह को ससम्मान मंच पर पहुंचाया जहो उन्होंने वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष पद की शपथ ली। तत्पश्चात नगर के विभिन्न संस्थाओं से आये लोगों ने फूल—मालाओं से स्वागत किया। मुख्य वक्ता सौरभ कांत ने कहा कि शहर की विभिन्न संस्थाओं ने जिस तरह आपके ऊपर भरोसा जताया है, समाजसेवा के कार्यों के प्रति आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है जिसका पूरी सूझ—बूझ के साथ आपको निर्वहन करना है। मंडलाध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष विष्णु सहाय को दानदाता के उपाधि एमजेएफ की पिन प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन अर्चना सिंह व अतुल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम संयोजक/सचिव प्रदीप श्रीवास्तव व सुनील कनौजिया ने आगंतुकों को धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह, जयकृष्ण साहू, मनीष गुप्ता, मंडल सचिव सुधीर भल्ला, मंडल कोषाध्यक्ष ऋषि जायसवाल, मंडल पीआरओ अशोक वर्मा, रीजन चेयरपर्सन मनीष, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, ब्रह्मेश शुक्ल, रजनीकान्त द्विवेदी, राधेरमण जायसवाल, आशुतोष जायसवाल, डॉ वीएस उपाध्याय, सोमेश्वर केसरवानी, श्याम मोहन अग्रवाल, विवेक सिंह, आशीष गुप्ता, नीतू सिंह, यवनिका सिंह, सीमा सहाय, चेतना साहू, सरिता मिंगलानी, सुषमा सोनकर, निशा कनोजिया, चांदनी साहू, ज्योति श्रीवास्तव, प्रीति गुप्ता, उर्वशी सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का हुआ स्वागत

नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र पर नवागत खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा का स्वागत हुआ। यह स्वागत प्राथमिक शिक्षक संघ मड़ियाहूं के अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह के नेतृत्व में हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा ने संघ के पदाधिकारियों से कहा कि हम सभी के सहयोग से मड़ियाहूं विकास खंड को सभी विभागीय गतिविधियों एवं शैक्षिक स्तर को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित किया जायेगा। इसके लिए जरूरी है कि हम सभी अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करने का प्रयास करें। अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह ने कहा कि शिक्षा के बेहतरी के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ खंड शिक्षा अधिकारी का पूर्णतः सहयोग करेगा। इस अवसर पर मंत्री प्रदीप सूर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष साकेत सिंह, विनोद सिंह, उपाध्यक्ष विजय शंकर, नवीन सिंह, राघवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, शशांक मिश्रा, राजेश सिंह, संजय सिंह मौर्य सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का हुआ स्वागत

शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं, अपितु राष्ट्र निर्माण में भी बड़ी भूमिका थी बाबू जी की: प्रबन्धक

नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सल्तनत बहादुर डिग्री कॉलेज के संस्थापक/प्रबंधक स्व. धर्मराज सिंह की जयंती पर सोमवार को उन्हें महाविद्यालय परिवार ने याद किया। इस मौके पर प्रबंधक श्याम सिंह ने कहा कि बाबू जी का शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं, अपितु राष्ट्र निर्माण में भी बड़ा योगदान था। उन्होंने तमाम शैक्षणिक संस्थान को स्थापित कर एक ऐतिहासिक काम किया है। इस मौके पर उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, मिथिलेश सिंह, प्रमोद नारायण शुक्ला, नरेंद्र यादव आदि ने माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने त्याग और कर्मयोग द्वारा बदलापुर क्षेत्र में शैक्षिक क्रांति लाकर लोगों को जागरूक व सशक्त बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया है। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि स्व. धर्मराज जी ने बदलापुर में सल्तनत बहादुर महाविद्यालय के साथ सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, संग्राम बालिका इंटर कॉलेज, ईश्वरी नारायण संस्कृत विद्यालय सहित शेरवां सिकरारा में भी इन्होंने इंटर कॉलेज की स्थापना किया है। वह ईमानदार, दूरदर्शी एवं शिक्षाविद् थे। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. धीरेंद्र पटेल, डॉ. कर्मचन्द यादव, डॉ. बृजेश मिश्रा, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, विजय कुमार सहित महाविद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

शैक्षणिक क्षेत्र में ही नहीं, अपितु राष्ट्र निर्माण में भी बड़ी भूमिका थी बाबू जी की: प्रबन्धक

दीवानी न्यायालय में नीलामी प्रक्रिया 8 अगस्त को

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद न्यायालय में अनुपयोगी एवं निष्प्रयोज्य हो चुके टोनर कार्टिज 30ए, ड्रम यूनिट 30ए एवं टोनर कार्टिज 88ए का नीलामी होना है जिसके लिये केन्द्रीय नजारत अनुभाग में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। आवेदन 7 अगस्त तक मान्य होगा जिसके बाद 8 अगस्त को अपरान्ह 2 बजे विश्राम कक्ष में तुलनात्मक समीक्षा हेतु निविदा खोले जायेंगे। पात्र फर्म को 3 दिन के अन्दर उपरोक्त उपकरण को ले जाना अनिवार्य होगा। इस आशय की जानकारी मो. शारिक सिद्दीकी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय/अध्यक्ष नीलामी समिति जौनपुर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

सावन के तृतीय सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के परमानतपुर में मां शारदा शक्तिपीठ प्रांगण में स्थित शिवालय शिव मंदिर में प्रातःकाल से ही भक्त भारी भीड़ के पूजा-अर्चना किया। वहीं कांवर लिये शिवभक्तों के बम-बम भोले से पूरा वातावरण गूंज उठा। मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन ने प्रत्येक सावन सोमवार के दिन भक्तों के लिए व्रत का सिंघाड़े के आटा का हलुआ वितरित किया। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा करके भोलेनाथ की कृपा पाने की प्रार्थना किया। इस अवसर पर मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी सदस्य एडवोकेट सत्य प्रकाश जायसवाल व रविकांत जायसवाल की देख-रेख में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था जैसे पेयजल, नियमित साफ-सफाई आदि व्यवस्थित है।

सावन के तृतीय सोमवार को शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक


डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

बक्शा, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के नौपेड़वा बाजार में छात्रों को पढ़ने की उत्तम व्यवस्था के साथ एक डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन हुआ जहां छात्र आकार शांतिपूर्ण और वातानुकूलित वातावरण में अध्ययन कर सकते हैं। बताया गया कि यहां पढ़ने के सुविधाओं के लिए बच्चों को इलाहाबाद, वाराणसी जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था। अब उनको वह सब सुविधाएं यहीं पर उपलब्ध होंगी। बता दें कि पढ़ने की उत्तम व्यवस्थाओं के साथ यह लाइब्रेरी क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी जिसमें युवाओं को एक नई दिशा और पहचान मिलेगी। पूछे जाने पर दिलीप यादव ने बताया कि छात्रों को पढ़ने के लिए अब कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं। बड़े शहरों की लाइब्रेरी जैसी व्यवस्था रहेगी। बच्चों को इंटरनेट और स्मार्ट सीट की व्यवस्था रहेगी। बच्चे 8 बजे सुबह से 6 बजे शाम तक पढ़ सकते हैं। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

डिजिटल लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

पीड़ित पत्रकारों का सहयोग करना संगठन की प्रमुख प्राथमिकता: तामीर हसन

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद जिला इकाई की बैठक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू के आवास पर हुई जहां उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी पत्रकार को किसी तरह की समस्या होती है तो वह संगठन को जरूर अवगत कराएं। लोभ, मोह, मद जिस पत्रकार में पनप गया, वह पत्रकार समाज से बहुत दूर हो जाता है। हम लोग पत्रकार हित के लिए हमेशा तैयार है। जहां भी किसी पत्रकार का उत्पीड़न हो रहा हो, सूचना मिलने पर तुरंत उसका सहयोग करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। किसी पत्रकार साथी के साथ कोई अप्रिय घटना होने पर उसकी मदद करना भी हम लोगों का कर्तव्य है।

Jaunpur Bulletin : जौनपुर की ताजा खबर | #NayaSaveraNetwork



उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल एक विभाग से नहीं होती है। सभी विभागों की समस्याओं को उजागर करना भी हमारा उत्तरदायित्व बनता है। पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमों व गिरफ्तारी के बाद निष्पक्ष जांच व बेवजह पत्रकारों का उत्पीड़न न हो। इस मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से मांग करता हूं कि पत्रकारों पर दर्ज मुकदमों की निष्पक्ष जांच हो। पत्रकारों के घरों पर बेवजह छापे न मारे जायं। जरूरी हो तो पूछताछ के लिए अवगत करा दिया जाय, ताकि किसी पत्रकार की बेवजह छवि न खराब हो। साथ ही फील्ड पर काम कर रहे पत्रकारों का उत्पीड़न और बेवजह बदसलूकी न की जाय।
बैठक में सर्वसम्मति से शशि मौर्या को जिला प्रभारी व विक्रांत सिंह को तहसील सदर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद सिद्दीकी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, महासचिव अनवर हुसैन, महासचिव राहुल गुप्ता, सचिव अमित तिवारी, संगठन मंत्री मो0 दानिश, तहसील अध्यक्ष योगेंद्र यादव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें