हटी अनुच्छेद-370 की दीवार, घाटी में बही शांति की बयार। 370 का कलंक मिटा, जम्मू-कश्मीर खिला...पुष्पेन्द्र सिंह | #NayaSaveraNetwork

हटी अनुच्छेद-370 की दीवार, घाटी में बही शांति की बयार। 370 का कलंक मिटा, जम्मू-कश्मीर खिला...पुष्पेन्द्र सिंह | #NayaSaveraNetwork


हटी अनुच्छेद-370 की दीवार,
घाटी में बही शांति की बयार।
370 का कलंक मिटा,
जम्मू-कश्मीर खिला...पुष्पेन्द्र सिंह


जम्मू-कश्मीर में दशकों तक अलगाववाद, आतंकवाद, परिवारवाद एवं कुशासन के जनक व पोषक तथा हमारी राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर कलंक रहे अनुच्छेद 370 और 35-ए की समाप्ति के 05 वर्ष पूर्ण होने की सभी को बधाई!

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के संवेदनशील नेतृत्व में हुए इस ऐतिहासिक कार्य से जहां 'एक देश-एक निशान-एक विधान' का संकल्प पूर्ण हुआ, वहीं 'सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास' भाव के साथ जुड़कर आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहे हैं।
आज ये क्षेत्र 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना को और अधिक सशक्त व नए आयाम प्रदान कर रहे हैं।
✍️पुष्पेन्द्र सिंह
(जनसेवक #मछलीशहर_जौनपुर)
#Article370


नया सबेरा का चैनल JOIN करें