#JaunpurNews : मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी डोभी स्टेशन का किया निरीक्षण, दिया निर्देश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को स्व चालित निरीक्षण यान से औड़िहार-जौनपुर रेल खंड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण कर रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा,यात्री सुख सुविधाओं एवं विकास कार्यो की प्रगति को परखा।
उन्होंने विण्डो ट्रेलिंग के दौरान डोभी रेलवे स्टेशन के गहन निरीक्षण में स्टेशन पैनल,स्टेशन भवन,प्लेटफॉर्म, यात्री शेड,पैदल उपरिगामी पुल, वाटर बूथ,खान-पान स्टाल, यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया,प्रवेश एवं निकास मार्ग,साफ-सफाई तथा रख-रखाव, संरक्षा से जुड़े रिले रूम,आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग,चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका,निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया तथा संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(समान्य) पंकज केशवानी,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक(कोचिंन) हीरा लाल, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News