#RampurNews: हाईटेंशन तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसी महिला | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के औरा गांव में बिजली की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय महिला गंभीर रूप से झुलस गयी। महिला के झुलसने से गुस्साएं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में रामपुर विद्युत उपकेंद्र केंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा मचाते हुए उपकेंद्र को बंद करवा दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस भी ग्रामीणों को शांत करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र ग्राम औरा गांव में 60 वर्षीय महिला गुलाबी देवी अपने खेत में सिंचाई के लिए फैलाई गई प्लास्टिक पाइप को निकालने गुरुवार को 11:30 बजे सुबह पहुंची थी। पाइप को निकलते- निकलते 11000 हाई टेंशन तार के नीचे पहुंच गई। 

बताते हैं कि यह तार इतना नीचे लटक रहा था कि किसी का भी सिर्फ अथवा शरीर उसे छू सकता था लेकिन महिला समझ नहीं पाई और पाइप को उठाते हुए जैसे ही खड़ी हुई की 11000 की प्रवाहित बिजली करंट की चपेट में आ गई। इसके बाद वह झुलसने लगी। परिवार के और लोग खेत में काम कर रहे थे किसी तरह महिला को हाई टेंशन तार के चपेट से बाहर निकाला गया। तब तक महिला 80% जल चुकी थी। परिजनों ने महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया ।बिजली विभाग के लापरवाही से गुस्साएं ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह के नेतृत्व में रामपुर विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर सभी फीडरों को बंद करवाकर हंगामा शुरू कर दिया।

उपकेंद्र पर  हंगामा की सूचना रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडे को मिली उन्होंने तुरंत फोर्स के साथ उपकेंद्र पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए उसको समझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पौने दो बजे तक हंगामा करने वाले ग्रामीण विद्युत केंद्र पर डटे रहे और मौके पर जेई व एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि राजन सिंह ने बताया कि हाई टेंशन तार को ऊपर करने के लिए कई बार एसडीओ को लिखित शिकायत दिया गया ।लेकिन लापरवाह विद्युत  विभाग द्वारा आज तक तार को सही नहीं करवाया गया । थानाध्यक्ष रामपुर मनोज पाण्डेय के काफी समझाने बुझाने व एसडीओ से वार्ता कराने के पश्चात लोग वापस गये।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें