#VaransiNews: जिला जज ने बाल संप्रेषण गृह का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्था | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव पांडेय ने मंगलवार को रामनगर के बाल संप्रेषण गृह, बालक बाल गृह तथा बालिका गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां व्यवस्थाएं देखीं। वहीं जिला जज की उपस्थिति में बाल संप्रेषण गृह में केक काटकर बालक का जन्मदिन मनाया गया। जनपद न्यायाधीश ने बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक को निर्देशित किया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन मे प्रतिदिन योगा म्यूजिक संगीत प्रेरक कहानी आदि का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाए। 

बालक जनपद न्यायाधीश ने अधीक्षक को बच्चों को गुणवत्ता परक भोजन तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं बाल संप्रेषण, बालक बालगृह तथा बालिका गृह में रहने वाले बच्चों के शिक्षा व्यवस्था पर विशेष बल दिया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विजय कुमार विश्वकर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार, माल कलेक्टर सदर तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली, डीपीओ सुधाकर पांडेय तथा एडीपीओ नम्रता उपस्थित रहीं।
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें