#BareillyNews: तीज पर शंकर व पार्वती जी के जीवन से जुड़ी हुई छोटी कहानी सुनाई | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। कायस्थ चेतना मंच महिला इकाई  द्वारा हरियाली तीज का रंगारंग कार्यक्रम छोटे बच्चों ने सावन के गीत पर डांस प्रस्तुत किया। तीज पर शंकर व पार्वती जी के जीवन से जुड़ी हुई छोटी कहानी सुनाई। सर्वप्रथम गणेश वंदना व चित्रगुप्त जी की वंदना के साथ ऊबेराय आनंद में दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण पुनीत सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने हरे रंग के परिधान पहन के सोलह सिंगार कर त्यौहार के महत्व को बताते हुए भोले शंकर व पार्वती जी के जीवन से जुड़ी हुई छोटी-छोटी कहानियां भी सुनाई। 

सावन के गीत गए छोटे बच्चों ने सावन के गीत पर डांस प्रस्तुत किया।  पंक्चुअलिटी का गिफ्ट एकता सक्सेना को प्राप्त हुआ। डांस पीहू, माही, खुशी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तीज क्यों मनाई जाती है उससे जुड़े हुए छोटे- छोटे प्रश्न उत्तर किए गए। जिसमें सभी महिलाओं को उपहार दिए गए। अधिवक्ता अनिल कुमार एडवोकेट द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।  अध्यक्ष रचना सक्सेना द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। 


कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय सक्सेना, महिला अध्यक्ष रचना सक्सेना, एकता, अनुराधा, अनीता मुकेश, मधुरिमा सक्सेना, कामिनी, संगीता, छवि, राखी, ललिता, मधु,  प्रतिभा जौहरी, सुषमा, मधु, शकुन, अनुपम, कल्पना सक्सेना, दीपाली, जया, अमित सक्सेना बिंदु, सतेंद्र सक्सेना,पंकज सकसेना, डी.पी. सिंह, अधि.राजीव  संजीव  सकसेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री अधीर सकसेना भाजपा महानगर अध्यक्ष, संस्था के संरक्षक, राजेन्द्र विधार्थी, उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष डा,. पवन सकसेना  ने सभी महिला सदस्यों को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं दी।



*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें