#JaunpurNews : भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से मनी नागपंचमी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय  कस्बे के नासही मोहल्ले में टैक्सी स्टैण्ड के पास स्थित श्री शिव मंदिर पर पूर्व वर्षों की भांति शुक्रवार को नागपंचमी का पर्व श्रीमद् हनुमान चालीसा एवं सुन्दर काण्ड पाठ तथा भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह उक्त शिव मंदिर पर जलाभिषेक व पूजा पाठ का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ तथा रात्रि आठ बजे से मंदिर जीर्णोधारक प्रेमचन्द प्रजापति के द्वारा श्रीमद् हनुमान चालीसा एवं सुन्दर काण्ड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसका समापन प्रातः 5.00 बजे बजरंगबली एवं भगवान शिव की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस भजन कीर्तन के कार्यक्रम में पूर्वांचल के मशहूर गायक विवेक मिश्र "वरदान" ने  एक से बढ़कर एक शिव भजन प्रस्तुत कर जलवा बिखेर दिया। 


क्षेत्रीय कीर्तनकार शिव प्रकाश मास्टर, प्रेमचन्द बेनबंशी, राजेन्द्र साहू,  ज्ञान प्रकाश साहू "ग्यानू" सुनील राजभर, कमलेश कुमार, ट्वींकल आदि ने भगवान शिव की लीलाओं पर आधारित भजन पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। कार्यक्रम में आये हुए कीर्तनकारों एवं भक्तों का स्वागत प्रेमचन्द प्रजापति के द्वारा तथा आभार प्रकट उनके पुत्र व पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप द्वारा किया गया। इस मौके पर डा. राधेश्याम प्रजापति, बद्रीनारायण श्रीवास्तव, सुनील प्रजापति, प्रकाश रंजन श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, विजय कुमार, तेज बहादुर गिरी, फुलारे राम, फिरतू प्रजापति, अनुपम गिरी, अशोक चौरसिया, मनीष साहू, सुभाष चन्द्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।




#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें