#JaunpurNews : अघोषित बिजली कटौती को लेकर 30 जुलाई को ग्रामीण करेगें प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
- प्रधान सहित कई गाँव के ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के दर्जनों गाँव के ग्रामीणों ने कठार ग्राम प्रधान अवनीश सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को बदलापुर तहसील परिसर पहुचंकर एसडीएम संतवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से सिंगरामऊ पावर हाउस पर विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही से अघोषित बिजली कटौती का आरोप लगाएं है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जैसे भी बिजली सप्लाई आती है हम लोग स्विच ऑन करते हैं तो वह तुरंत कट जाती है।
जो बिजली आती भी है वह लो बोल्टेज की स्थिति बनी रहती है।क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है, बारिस के मौसम में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बिजली कटौती से परेशान लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन भी कर चुके हैं।ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बदलापुर एसडीएम को चेतावनी दी है कि यदि 30 जुलाई के पहले विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं की गई तो, 30 जुलाई को ही आक्रोशित ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे।
फिलहाल एसडीएम ने ज्ञापन को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते आ ग्रामीणों को आश्वासन दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि रतासी, कुशहां सहित सिंगरामऊ पावर हाउस की आदि गाँव के फीडरों पर बिजली कटौती जादा हो रही है। जिससे नलकूप नहीं चलने से सिंचाई में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा घरों को भी बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि यदि समस्या दूर नहीं की गई तो उन्हें धरना प्रदर्शन करेंगे। मांग पत्र लेकर एसडीएम ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
स्रोत : बिपुल सिंह
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News