#AzamgarhNews: बैंक में साइबर जागरूकता कार्यक्रम, लोगों को किया गया अवेयर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आजमगढ़। शासन के आदेश के क्रम में साइबर जागरूकता कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित आईसीआईसीआई बैंक में आयोजित हुआ। इस दौरान बैंक के कर्मचारी और सीनियर सिटीजन को वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने की जानकारी दिया गया और जागरूक किया गया। इस दौरान बैंक के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ 100 से अधिक सीनियर सिटीजन मौजूद रहे। साइबर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधन साइबर सेल आजमगढ़ के आरक्षी सत्येंद्र यादव और आरक्षी राहुल सिंह द्वारा साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय की उपस्थिति में किया गया।