#JaunpurNews : मनबढ़ पड़ोसियों ने घर में घुसकर भाई बहन को पीटा | #NayaSaveraNetwork
- पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। सौरइयां गांव में तीन दिनों पूर्व घर के सामने खड़ी बाइक से टकराकर हल्की चोटें आ जाने से नाराज़ मनबढ़ पड़ोसी पांच की संख्या में पहुंच घर में घुसकर चचेरे भाई बहन को लात घूंसो और डंडे से जमकर पिटाई कर दिया। मामले में घर की महिला मुखिया की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दिया है। गांव निवासी मनभावती देवी का आरोप है कि गत शनिवार को उसके मायके से भतीजा राकेश आया था।
उसने घर के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दिया था। पड़ोसी निकेश तेज गति से बाइक से आ रहे थे। वह खड़ी बाइक से भिड़ गए। लोग सहारा दिए तो वे उठकर घर चले गए। घटना से गुस्साए निकेश थोड़ी देर बाद लाठी डंडा लेकर अपने साथ शैलेन्द्र, रवीन्द्र,सूरज व सुनील को लेकर आ गया। गाली देते हुए पहले रिस्तेदारी आये भतीजे को पीटने लगे। बचाव को आई पुत्री गुड़िया को भी पीटकर घायल कर दिया। जिनका उपचार सीएचसी पर किया गया। नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

%20CBSE%20Board%20%20Special%20Focus%20on%20IIT-JEE%20&%20NEET%20FACULTIES%20FROM%20KOTA%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpeg)
