#BareillyNews: चंद्रशेखर आजाद को मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर दी श्रद्धांजलि, पौधारोपण | #NayaSaveraNetwork




निर्भय सक्सेना@ नया सवेरा 

बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की जयंती पर  पौधारोपण करके और मोमबत्ती प्रज्ज्वलित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पहले  ए.के. इंटरनेशनल स्कूल में पौधारोपण हुआ और डी. डी. पुरम शहीद स्मारक पर मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर आज़ाद को श्रद्धांजलि दी गई। विभिन्न किस्मों के 30 से भी ज्यादा पौधे लगाये गए। पौधारोपण करते समय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने  कहा कि चंद्र शेखर आजाद की स्मृति को अक्षुण बनाने के लिये उनकी जयंती पर पौधारोपण करना प्रशंसनीय कार्य है।



क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि चन्द्र शेखर आजाद के प्रति असली श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम देश के प्रति सच्ची निष्ठा रखें।  कवि इन्द्र देव त्रिवेदी ने कहा कि आजाद की बहादुरी से ब्रिटिश हुकूमत कांपती थी। सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि युवाओं को चन्द्र शेखर आजाद की देशभक्ति और बहादुरी से प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम में मुकेश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, रश्मि प्रधान, वेदप्रकाश सक्सेना, विजय कपूर, हेमंत शर्मा, गंगाराम पाल, सुनील शर्मा, डा. एम. एम. अग्रवाल, विशाल शर्मा, अजय कुमार, अविनाश सक्सेना, प्रकाश सक्सेना, इं. ए. एल. गुप्ता, कुसुम गुप्ता, अरुणा सिन्हा, मीरा मोहन, सुधीर मोहन, मंजू लता सक्सेना, सुनील मिलन, अश्विनी कम्ठान, रवि सक्सेना  मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। 



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें