#BhayandarNews: पुरानी इमारतों के पुनर्विकास को लेकर मुख्यमंत्री से मिले प्रताप सरनाईक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर महानगरपालिका परिसर में स्थित 30 वर्ष से ज़्यादा पुरानी लोड बैरिंग व एक्स्ट्रा यूज FSI वाली सोसाईटीयो व बिल्डिंगों को लीगल कर यूजेबल क्षेत्र को मान्यता देने की मांग को लेकर आज शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव असीम गुप्ता से मुलाकात की।
विषय की गंभीरता को समझते हुए प्रताप सरनाईक व शिवसेना के लोक प्रतिनिधियों ने उनसे नागरिकों के हित में निर्णय लेने का निवेदन किया। यह निर्णय होने से मीरा भायंदर शहर के साथ साथ महाराष्ट्र के लाखों सोसायटियों के पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा। इस अवसर पर शिवसेना 145 विधानसभा प्रमुख व पूर्व नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह, शिवसेना ज़िलाप्रमुख राजु यशवंत भोईर, 146 विधानसभा प्रमुख सचिन मांज़रेकर, पूर्व नगरसेवक राजेश वेतोसकर उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |