#Article: गरीब युवा महिला किसान-सबके लिए प्लान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गोंदिया। वित्तमंत्री द्वारा 23 जुलाई 2024 को पेश बजट में जहां एक और गरीब युवा महिला किसान को सुविधाओं के लिए अनेक प्रोविजंस किए हैं तथा विज़न 2047 की झलक भी इस बजट में दिखी, वही मध्यम वर्गीय टैक्स पेयर्स को नई टैक्स रिज़ीम में कर कटौती में के 5 प्रतिशत वाले कर स्लैब में छूट सीमा बढ़ाई है,याने पहले तीन से 6 लाख रुपए तक 5 प्रतिशत टैक्सी था अब 3 से 7 लाख रुपए तक 5 प्रतिशत टैक्स होगी। याने पांच स्लिप में से तीन सिलेबस में 17500, की कटौती टैक्स पेयर्स के जेब में जाएगी पुरानी रिज़िम के टैक्स पेयर्स जिसकी सीमा ढाई लाख रुपये थी उनको किसी भी प्रकार की राहत नहीं मिली है जिससे वह टैक्स पेयर निराश हुए हैं। कैपिटल गेन में फायदा दिया गया है जो 20 प्रतिशत से घटाकर 12.5 परसेंट की गई है, व आयकर अधिनियम 1961 की धारा 276 बी में टीडीएस नहीं पटने पर पेनल्टी व 7 वर्ष की सजा थी, इसमें अब सजा का प्रावधान हटाया गया है जो व्यापारियों व संबंधित व्यक्तियों के लिए राहत की बात है।वही स्टैंडर्ड डिडक्शन 50 हज़ार से बढ़कर 75 हज़ार किया गया है। बिहार व आंध्र प्रदेश राज्यों को सौगातें मिली है जो लाजमी भी था क्योंकि सरकार उनके सपोर्ट से चल रही है। बजट में युवाओं को 1 वर्ष का इंटर्नशिप व 5000 प्रति माह का प्रावधान किया गया है। मुद्रा लोन, शिक्षा लोन सहित युवा गरीब महिला व किसानों के लिए बजट में पिटारा खोला गया है जो सराहनीय कार्य है।



