#BiharNews: ओआरएस निर्माण ​के लिए विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित | #NayaSaveraNetwork




नया सवेरा नेटवर्क

पटना। प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को पूरी दुनिया के लोगों द्वारा विश्व ओआरएस दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर  राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय नरकट घाट, गुलजारबाग, पटना में स्नातक विज्ञान शिक्षक सूर्य कान्त गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं को ओआरएस का घोल बनाने हेतु प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में श्री गुप्ता ने वर्ग - 7 की विज्ञान विषय के अध्याय - 2 के पाठ जंतुओं में पोषण की इकाई - दस्त और जीवन रक्षक घोल एवं वर्ग - 5 की ईवीएस की  पुस्तक पर्यावरण और हम के अध्याय - 21 के पाठ - लकी जब बीमार पड़ा से विश्व ओ आर एस दिवस को जोड़ते हुए बताया कि डायरिया /काॅलेरा / दस्त इत्यादि होने पर शरीर में जल एवं लवण की मात्रा कम हो जाती है जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है। ऐसी स्थिति में हम प्राथमिक उपचार के रूप में ओआरएस का घोल, घर में बनाकर रोगी को दें तो वह बच सकता है। 

इस हेतु हम 1 लीटर पानी को खौला कर ठंडा कर लेंगे। उसमें दो चम्मच चीनी एवं चुटकी भर नमक डालकर मिला लेंगे। यह हमारा जीवन रक्षक घोल यानी ओआरएस का घोल बन गया। इसे रोगी को बार-बार पिलाते रहेंगे। फिर चिकित्सक के पास ले जाएंगे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में श्री गुप्ता के साथ-साथ स्नातक शिक्षिका विद्या झा ने बच्चों को ओआरएस का घोल बनाने हेतु प्रशिक्षित किया। नसरीन खातून, यास्मीन परवीन, जजमीन अली, मुस्कान परवीन एवं जोया ने भी ओआरएस  का घोल बनाकर प्रदर्शित किया। शिक्षक सर्फुद्दीन नूरी, अजीज फातिमा ने छात्र-छात्राओं को संक्रामक रोगों के बारे में बताएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें