#JaunpurNews : चोरों ने पत्रकार का मोबाइल उड़ाया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कजगांव में चोरों ने बीतीरात एक पत्रकार का मोबाइल उसके कमरे से उड़ा दिया। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोबाइल नही मिला तो पीड़ित पत्रकार ने चोरी की घटना से जफराबाद पुलिस को अवगत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नगर पंचायत निवासी एवं पत्रकार अरविन्द कुमार पटेल बीतीरात अपने कमरे में मोबाइल रखकर सोए हुए थे कि चोरो ने मौका पाकर उनका मोबाइल ही उड़ा दिया।

अरविन्द पटेल जब सो कर सुबह उठे तो देखा कि मोबाइल कमरे से गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद भी जब उन्हें मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने जफराबाद पुलिस को मामले से अवगत कराया, जिस पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव द्वारा मुकदमा दर्ज कर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन पत्रकार अरविन्द पटेल को दिया गया। फिलहाह कमरे से मोबाइल  चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में चर्चाए खास बनी हुई है।



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें