#JaunpurNews : धान की रोपाई कर रहे एक ही परिवार के छह सदस्य के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली | #NayaSaveraNetwork
- पुत्री की मौत, पांच अन्य सदस्य घायल
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के नाहर मऊ गांव में बुधवार की सुबह धान की रोपाई कर रहे एक ही परिवार के छह सदस्यों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमे किशोरी मोनिका (20 वर्ष ) पुत्री राम आसरे बिंद की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोनिका पुत्री राम आसरे, पूनम पुत्री दीपक लाल, मुनीराजी पत्नी राम सदल एवं विटोर पुत्री राम संजीवन, कुसुम पत्नी रामबरन अपने घर के समीप ही खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिसमे छह लोग बेहोश हो गए। परिजनों एवं ग्रामीणों ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले आए जहां डाक्टरों ने मोनिका को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मृतका घर रहकर घर का काम करती थी। मौके पर नायब तहसीलदार संतोष कुमार तथा लेखपाल अंकित पटेल मछलीशहर घर पहुंच कर निरिक्षण किये। प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्रोत : पत्रकार गंगेश बहादुर सिंह
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News