#JaunpurNews : शहीदों ने अग्रेजों की गुलामी स्वीकार करने के बजाय फांसी के फंदे को चूमना किया स्वीकार: अजीत | #NayaSaveraNetwork
- समाजसेवी ने गांधी पार्क में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की उठायी मांग
- एसडीएम से मिलकर पत्रक सौंपते हुये डोभी क्षेत्र के शूरवीरों की शहादत को कराया याद
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बोडसर निवासी समाजसेवी अजीत सिंह सोमवार की सुबह उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी सुनील भारती से मिलकर पत्रक सौंपा। साथ ही चंदवक बाजार में स्थित गांधी पार्क में 101 फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने की मांग को उठाई। समाजसेवी श्री सिंह ने बताया कि डोभी क्षेत्र शहीदों का क्षेत्र है। 23 शूरवीरों ने अग्रेजों की गुलामी स्वीकार करने के बजाय फांसी के फंदे को चूमना स्वीकार किया।
देश के आजादी के इतने दिनों बाद भी डोभी क्षेत्र में एक भी राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगवाया गया। न शूरवीरों के नाम से पार्क सरोवर, शहीद पथ, शहीदी गेट, खेलकूद का मैदान आज तक सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया और न ही जनप्रतिनिधियों द्वारा इस बात को शीर्ष नेतृव तक पहुंचाई गई। आजमगढ़-वाराणसी इंडो नेपाल मार्ग होने के नाते इस मार्ग से देश-विदेश के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जब लोग डोभी क्षेत्र से गुजरे तो राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए महसूस करें कि यह शहीदी क्षेत्र है। पत्रक देने वालों में रामेश्वर प्रसाद सिंह, अरविंद पाण्डेय, अमित सिंह, जयकेश भास्कर, लाल प्रकाश सिंह, सर्वेश चंद आदि मौजूद रहे।
- एक समय था जब हर घर में हल देखने को मिलता था: एसडीएम
समाजसेवी अजीत सिंह के साथ उपजिलाधिकारी को पत्रक देने पहुंचे सर्वेश चंद्र ने स्वनिर्मित हल उपजिलाधिकारी सुनील भारती को अनमोल उपहार सप्रेम भेंट की। सप्रेम भेंट में हल पाकर उपजिलाधिकारी ने कलाकार सर्वेश चंद की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में प्रतिभाओं को कमी नहीं है। जरूरत है तो बस उसे सवारने व सजाने की। उन्होंने आगे कहा कि एक समय था जब हर घर में हल देखने को मिलता था। आज के दौर की बात करे तो हल पूरी तरह से विलुप्त हो गया है। किसान ट्रैक्टर से खेती का काम करते हैं। ऐसे में यह उपहार किसी सपने से कम नहीं है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News