#JaunpurNews : लायन्स क्लब गोमती का 35वां अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

  • नवचयनित अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित पूरी टीम ने ली शपथ
  • मण्डलाध्यक्ष, उपमण्डलाध्यक्ष प्रथम-द्वितीय, जीएटी एरिया लीटर की रही गरिमामयी उपस्थिति

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती का 35वां अधिष्ठापन एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जिसका उद्घाटन मल्टीपल काउन्सिल सेक्रेटरी जेएन श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलाध्यक्ष बलबीर सिंह, अधिष्ठापन अधिकारी उपमण्डलाध्यक्ष प्रथम डॉ अर्पणधर दूबे, दीक्षा अधिकारी उपमण्डलाध्यक्ष द्वितीय उदय चंदानी और मुख्य वक्ता के तौर पर जीएटी एरिया लीडर डॉ क्षितिज शर्मा उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में सत्र 2023-24 के अध्यक्ष धनंजय पाठक ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन और सचिव गौरव श्रीवास्तव ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने शपथ ग्रहण के उपरान्त अपने सत्र में होने वाले सेवा कार्य और स्थायी परियोजना के बारे में लोगों को बताया। 

वहीं नवीन मिश्रा ने सचिव पद की शपथ लेते हुये इस सत्र और लायंस क्लब जौनपुर 'गोमती' को एक नई बुलंदियों पर ले जाने की बात की। डॉ रश्मि मौर्या ने कोषाध्यक्ष की शपथ लेते हुए तन, मन, धन से क्लब के हर एक कार्यक्रम में समर्पित होने की बात कही। 

कार्यक्रम में डि. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनीष गुप्ता, जोन चेयरपर्सन धीरज गुप्ता, सुधा मौर्या, डॉ सरला, डॉ सुलोचना सिंह, सै हसनैन कमर दीपू, संतोष साहू, लायंस क्लब जौनपुर ‘गोमती' के सभी पदाधिकारी, सदस्यगण सहित तमाम स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में नयी ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान डॉ इरफान खान, दिनेश जायसवाल, मनोज जायसवाल, शाहिद हुसैन, राजेश सिंह ने लायंस क्लब गोमती की सदस्यता ग्रहण किया। स्वागत भाषण चार्टर अध्यक्ष डा. जीसी सिंह एवं संचालन मनीष गुप्ता ने किया। अंत में उपाध्यक्ष डॉ राजेश मौर्या ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें