#JaunpurNews : 30 जुलाई व 1 अगस्त तक बाधित रहेगी विद्युतापूर्ति: त्यागी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ के अधिशासी अभियन्ता प्रसून त्यागी ने विद्युत उपभोक्ताओं से कहा कि विद्युत उपकेन्द्र 33/11 के0वी0 बढ़ौना उपकेन्द्र को जाने वाली 33 के0वी0 जर्जर लाइन को बदलने का कार्य 30 जुलाई से 1 अगस्त कुल तीन दिन तक प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक किया जायेगा। इसके चलते उपरोक्त तिथि को तीन दिन तक प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक 11 के0वी0 पोषक फतेहगंज से पोषित ग्राम बढ़ौना, रैदासपुर, हरिबल्लमपुर, सरायरायचन्द, लखौवां, मोमिनपुर, डिहजहनियां, बाहरपुर, जॉम, सिन्दरा, बढ़ौली अहिरान, बढ़ौली नोनियान, फिरोजपुर, जनेवरा, चक कोठिया तारा, फतेहगंज बाजार की विद्युत आपुर्ति बन्द रहेगी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News