#JaunpurNews : 'घिर आई कारी बदरिया धरती की धानी चुनरिया हो आया सावन सुहावन' | #NayaSaveraNetwork

  • जौनपुर की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शहर समता विचार मंच जौनपुर की महिला काव्य गोष्ठी डॉ. मधु पाठक के संयोजन में अर्चना चौहान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक हुई। काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ. पूनम श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुमन सिंह, डॉ. नीलू सिंह रहीं। यह काव्य गोष्ठी 5 बजे से 6.30 बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही अर्चना द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डॉ. मधु पाठक द्वारा की गई। 
काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ. मधु पाठक ने किया। इस काव्य गोष्ठी में सभी महिला रचनाकारों  ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जिसमें डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने 'तुम तो मुझमें उम्र भर चलते रहोगे बहन हूं मैं तड़पती हूं भाई तेरे हित', डॉ. सुमन सिंह ने 'राम रमे हैं हर जन में ','खुली आंखों का ख़्वाब कभी सच नहीं होता ', डॉ. नीलू सिंह ने 'सखि हो हरसित भईले मनवां झूमि झूमि आवै सवनवां ना', 'ई मंहगाई जान ले लेई बुझात बा नाव डगमगात बा ना', डॉ. रेनू राय ने 'मैंने अपने घर के पीछे एक उजड़ता घर देखा है', 'अबकी सावन में जाब नैहरवां पिया ', डॉ. मधु पाठक ने 'घिर आई कारी बदरिया धरती की धानी चुनरिया हो आया सावन सुहावन', अर्चना चौहान ने 'एक पांव पर खड़ा है बगुला घातक ताक लगाए जल में ही छुप जा मछरिया क्यों उछल उछल दिखलाए', रचना पढ़ी। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मधु पाठक ने किया।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें