#JaunpurNews : सत्संग मे दहेज रहित रमैणी विवाह संपन्न | #NayaSaveraNetwork
- संत रामपाल के सानिध्य में चल रहा दहेज मुक्त भारत अभियान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अब सच होगा सपना दहेज मुक्त भारत अपना ऐसा ही कार्यक्रम रविवार को नगर के केशवपुर में विशाल सत्संग का आयोजन एलईडी के माध्यम से संत रामपाल महाराज के शिष्यो द्वारा किया गया जिसमें एक जोड़ी का विवाह जिसे संत भाषा मे रमैणी कहते है सकुशल संपन्न हुआ जो वर्तमान समय के परिवेश में समाज के लिए आईना है एक ऐसा अनोखा विवाह जिसमें ना बैन्ड बाजा ना बाराती ना डीजे ना नाचना गाना पूरा सादगी के साथ बिना तामझाम और आडम्बर व चमक.दमक व दहेज रहित शादी मात्र 17 मिनट में बह्मांड के सभी प्रकार के देवी देवता ऋषि मुनियो का आहवान के साथ गुरु वाणी के माध्यम से हुआ ऐसा विवाह हुआए जिसमें किसी प्रकार का कोई लेन.देन नहीं हुआ।
ऐसा संत रामपाल महराज के आदेश अनुसार उनके शिष्यो द्वारा किया जाता है जबकि वर्तमान समय मे ऐसे कार्यक्रम मे समाज में लाखों व करोड़ों खर्च करते हैं वहीं संत के अनुयायियों द्वारा पुरी सादगी के साथ व आडंबर व चमक.दमक रहित बिना दहेज के विवाह कर रहे हैं अब बेटियां बोझ नही लगेगी वही संत रामपाल के अनुयाई उनके ज्ञान आधार के माध्यम से समाज मे ब्याप्त कुरीतियों व बुराई व नशा मुक्त जीवन जातिपाति रहित व भष्टाचार व व्यभिचार चोरी जारी रिशवतखोरी से विरक्त भेदभाव रहित और शास्त्र अनुकूल सदभक्ति कर सुखमय जीवन जी रहे और एक सभ्य समाज का निर्माण का सन्देश दे रहे संत के अनुयायी समाज के लिये दर्पण है उनसे भगतो से बातचीत करने से यह पता चलता है संत के भक्त इन सब से दूर बिल्कुल सादगी से विवाह कर रहे हैं यह विवाह जिला जौनपुर की लड़की व चित्रकूट जिला का लड़के पक्ष के साथ हो रहा है जिसमें लड़की पक्ष तहसील शाहगंज के अर्चना दासी व हरिपाल दास जिला चित्रकूट का विवाह सम्पन्न हुआ जो आज के समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। कार्यक्रम में 2 घंटे का सत्संग हुआ उसके बाद विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें काफी संख्या में भगत समाज उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रु प से जिला सेवादार रामजी दास राजेश दास सुरेश दास यशवंत दास लालमनिदास राजेन्द्र दास सुनील दास रामअधारदास राजकुमार दास लालमनिदास विजयदास मनबोधदास व अन्य भगत के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News