#ThaeNews: ध्वजारोहण महोत्सव में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। ठाणे–नाशिक फोरलेन हायवे पर स्थित लोढ़ा सांई धाम जैन तीर्थ के मूलनायक वासूपूज्य स्वामी जिन मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ ध्वजारोहण के अवसर पर आयोजित किए गए ध्वजारोहण महोत्सव में परम पूज्य गच्छाधिपति मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक गुरुदेव आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वर के आज्ञानुवर्ति शिष्य रत्न प पूज्य वरिष्ठ मुनिराज पीयूषचन्द्र विजय , पूज्य प्रवचन दक्ष मुनिराज रजतचन्द्र विजय की पावन उपस्थिति में लोढ़ा धाम तीर्थ की ध्वजा रोहण का महोत्सव, एवं मोहनखेड़ा वाले दादा गुरुदेव प्रभु श्रीमद्विजय राजेन्द्र सूरीश्वर के 156 वे कियोद्दार दिवस पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, वरिष्ठ समाजसेवी तथा साहित्यकार डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा उपस्थित थे |