#JaunpurNews : सपाइयों ने विद्युत आपूर्ति सुचारु करने के लिए सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र में चरमराई विद्युत व्यवस्था और बदहाल आपूर्ति के चलते जनता परेशान है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने विद्युत विभाग वाराणसी के प्रबंध निदेशक को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को सौंपा और विद्युत आपूर्ति को सुधारने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मो. अरशद अंसारी के नेतृत्व में विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय पहुंचे सपाइयों ने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नगर में बदहाल विद्युत आपूर्ति से नगरवासी परेशान हैं। भीषण गर्मी के बीच लगातार लंबी अवधि के लिए बिजली काट दी जा रही है। जगह-जगह बिजली के तार टूट रहे हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं हो रही हैं। ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने मांग किया कि समस्याओं का जल्द निस्तारण करके निर्बाध विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए ताकि आम जनता को राहत मिले।
ज्ञापन देने वालों में समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष शेखर साहू, वरिष्ठ सपा नेता मकसूद हसन, सभासद छेदीलाल वर्मा, हरि नारायण यादव, अखिलेश यादव, प्रेम कुमार यादव, मुराद अली बंटी, लालचंद यादव शिवप्रसाद उर्फ कल्लू आदि शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News