#JaunpurNews : रिटायर फौजी ने लाठी से मार कर अधेड़ का हाथ तोड़ा | #NayaSaveraNetwork

शेर बहादुर यादव @ नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र में विगत एक माह से जमीन संबंधी विवाद को लेकर आए दिन विभिन्न गांवोमें मारपीट होती रहती है लोगों के सर फट जाते हैं हाथ टूट जाते हैं पैर टूट जाते हैं कभी-कभी लोगों की जान भी चली जाती हैलेकिन पुलिस अपनी कलम को बचाने के लिए सिर्फ 151 में चालान करके सारे विवाद को ठंडे बस्ते में डाल देती है और विवाद ऊसि तरह बना रहता है जमीन संबंधी विवाद को लेकर कर देखा जाए तो राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा विवाद को निपटने के बजाय उसे बढ़ा दिया जाता है जिससे लोग आपस में लड़ने झगड़ने लगते हैं और मारपीट कर लेते हैं पुलिस भी उक्त मामलों को गहराई से नहीं लेती हैं ऐसा ही एक ताजा उदाहरण थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अलीशापुर में देखने और सुनने के लिए प्राप्तहै आपको बताते चलें कि उक्त गांव निवासी अधेड़ सीताराम गौड और रिटायर फौजी हलधर बिन्दके बीच कई दिनों से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था जिसे लेकर विवाद काफी बढ़ गया तो रिटायर फौजीने लाठी से मारकर सीताराम  का हाथ ही तोड़ दिया जानकारी मिलने पर पुलिस ने अपने आप को बचाने के लिए दोनों पार्टियों का 151 में चालान कर दिया। 


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें