#MirzapurNews: राजनीति में भागीदारी के लिए समाज एकजुट हो: डॉ रागिनी सोनकर | #NayaSaveraNetwork

#MirzapurNews: राजनीति में भागीदारी के लिए समाज एकजुट हो: डॉ रागिनी सोनकर  | #NayaSaveraNetwork

  • प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सोनकर फाउंडेशन ने किया सम्मानित

नया सवेरा नेटवर्क

मिर्जापुर। सोनकर फाउंडेशन मीरजापुर में आयोजित सम्मान समारोह में रविवार को समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मछली शहर की समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने सम्मानित किया। यह समारोह उन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था जिन्होंने शिक्षा और प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मछली शहर विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने कहा कि समाज के होनहार विद्यार्थियों को अधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है। समारोह में डॉ. रागिनी सोनकर ने विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान किए। 
#MirzapurNews: राजनीति में भागीदारी के लिए समाज एकजुट हो: डॉ रागिनी सोनकर  | #NayaSaveraNetwork


उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज और देश की प्रगति संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और कहा कि आज के ये बच्चे ही देश के भविष्य हैं। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए माता, पिता और समाज को हर संभव प्रयास करना चाहिए। किसी भी समाज की दिशा उसकी राजनीतिक जागरूकता पर आधारित होती है आप राजनीति के प्रति कितने जागरूक, समझ और एकता रखते हैं उसी के आधार पर ही आपके समाज की पहचान बनेगी। 
#MirzapurNews: राजनीति में भागीदारी के लिए समाज एकजुट हो: डॉ रागिनी सोनकर  | #NayaSaveraNetwork


इसी आधार पर सांसद, विधायक और अन्य राजनीति के उच्च पदों पर लोगों को बैठाया जाता हैं इसलिए समाज को एकजुट होकर अपनी सामाजिक और राजनीतिक चेतना को दिखाना होगा। साथ ही समाज के ओपिनियन लीडर के मार्गदर्शन में अपने वोट का प्रयोग करना होगा। समारोह में अजगरा के पूर्व विधायक कैलाश सोनकर ने कहा कि हमारा समाज आर्थिक रूप से संपन्न है फिर भी हम अपने धन का प्रयोग अपने बेटे, बेटियों को अच्छे स्कूल में पढ़ने के लिए नहीं कर रहे हैं जो चिंता का विषय है। 
#MirzapurNews: राजनीति में भागीदारी के लिए समाज एकजुट हो: डॉ रागिनी सोनकर  | #NayaSaveraNetwork


उन्होंने कहा कि जब तक हमारा समाज उच्च शिक्षित नहीं होगा तब तक हमारे समाज को कहीं भी अच्छी भागीदारी और सम्मान नहीं मिलेगा। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, और शिक्षकों ने भाग लिया। फाउंडेशन के अध्यक्ष ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत की सराहना की।

#MirzapurNews: राजनीति में भागीदारी के लिए समाज एकजुट हो: डॉ रागिनी सोनकर  | #NayaSaveraNetwork

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें