#JaunpurNews : जनपद के प्रोफेसर डा. डीएन सिंह मेरठ कालेज से हुए सेवानिवृत्त | #NayaSaveraNetwork
- जाते जाते पेड लगाने की प्रेरणा भी दी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के मूल निवासी दर्शनशास्त्र के प्रो. डाक्टर डीएन सिंह मेरठ कालेज से 34 वर्ष सेवारत रहे हाल में ही सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर कालेज के प्रबंधक कमेटी के मंत्री डा. ओपी अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष डा रामकुमार गुप्ता सहित सैकड़ो कालेज परिवार की उपस्थिति मे पेड लगाने की प्रेरणा से कालेज परिसर मे पेड लगाकर, संवर्धन व सुरक्षा की सीख देकर डा. सिंह सेवानिवृत्त हुए।
गौरतलब है कि इसी दिन कालेज के कुल 7 अन्य प्रो0 भी सेवानिवृत्त हुए जिसकी कालेज प्रबंधक समिति ने सेवानिवृत्त का समारोह आयोजित किया था। उपस्थित अतिथियो ने सभी सेवानिवृत्त हो रहे विभाग के प्रोफेसर के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके सराहनीय कार्य एवं प्रसंगो की जानकारी सभा पटल पर रखा। इस कार्यक्रम के तहत सभी को स्मृति चिन्ह व सत्कार अंग वस्त्रम, पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे विधि विभाग के अंजलि मित्तल, भौतिक विज्ञान के प्रवीण यादव, रसायन विभाग के सुबास यादव,नुपुर चटर्जी, हिन्दी विभाग सरिता वर्मा, शिक्षा संकाय के अजय चौधरी, व दर्शनशास्त्र के डाक्टर डी.एन सिंह सहित कुल सात प्रोफेसर सेवानिवृत्त हुए।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News