#JaunpurNews : श्रावण मास भर चौकिया धाम में चलेगी श्रीराम कथा: पं. सीताराम | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। चौकिया शीतला माता धाम सदगूरू कुटी में श्री राम कथा श्रावण मास भर चलेगी। कथा व्यास पं0 सीताराम नाम शरण दास जी महराज अपने निज निवास पर कथा आयोजन किया है जिसका समय शाम 7 से 9 बजे तक रहेगा। उक्त कथा श्रावण मास के प्रथम सोमवार, 22 जुलाई से 19 अगस्त तक पूरे महीने भर रहेगी। श्री राम कथा में सुंदरकांड के सुन्दर अद्भुत प्रसंगो पर विशद् कथाचर्चा की जाएगी। उक्त कथा के आयोजक हनुमान जी व शीतला माता जी हैं जो माता जानकी व हनुमान के प्रेरक प्रसंगो पर आधारित है। श्रावण मास में श्री राम कथा का आयोजन करना व कथा श्रवण करना जीव के लिए अत्यंत लाभदायी बताया गया है जो पारलौकिक जीवन को समृद्ध करने में सहायक सिद्ध हुआ है। कथा उपरांत भक्तो को कथा प्रसाद की भी व्यवस्था रखी गई है। आयोजक ने इस अवसर का लाभ अवश्य उठाए और जीवन को सफल बनाने में पुण्यभागी बने ऐसी अपील की है। यह कथा चौकिया धाम में पूरे महीने भर चलेगी अवश्य ही समय निकाल कर कथा श्रवण करना समय का सदुपयोग है।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें