नया सवेरा नेटवर्क
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मोंठ थानाक्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हाल ही में एक कलेक्शन एजेंट के साथ बड़ी लूट को अंजाम देने वाले चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक देहात (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने रविवार को यहां अपने कार्यालय में पत्रकारों को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार तड़के मोंठ थाना पुलिस और स्वाट टीम द्वारा भांडेर मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान दो बाइक पर चार सवार नजर आये। पुलिस ने जब उन्हें रूकने को कहा तो वह पुलिस को देख भागने लगे, टीम ने भागते बदमाशों की पीछा किया। खुद को पुलिस ने घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद घायल होकर बाइक से गिर पड़ा और पुलिस ने अन्य तीन को भी गिरफ्तार कर लिया।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|