#JaunpurNews : गुरू पूर्णिमा पर पं. सीताराम नाम शरण जी महाराज देंगे आशिर्वाद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद स्थित चौकिया श्री शीतला धाम के राम कथा मर्मज्ञ पं0 सीताराम 'नाम' शरण जी महाराज गुरू पूर्णिमा के पावन महोत्सव पर अपने निज निवास सद्गुरु कुटी से गुरू शिष्य परम्परा के तहत सभी भक्तो को आशिर्वाद व मार्गदर्शन देने के लिए आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन महाराज जी हर वर्ष अपने निवास पर आयोजित करते है।
इस बार यह आयोजन 21 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे गरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन रखा गया है जिसमे उपस्थित होने हजारो की संख्या मे उनके शिष्य दूर दराज क्षेत्रो से इस समारोह मे आते है। प्रतापगढ, वाराणसी, सुल्तानपुर, आजमगढ, जौनपुर, फैजाबाद अयोध्या इन स्थानो से अधिक संख्या मे भक्तगण उनके दर्शन के लिए उपस्थित होते है। भक्त श्रध्दाभाव से गुरू पूजन और उपहार भेट करते है।
महराज भी सभी भक्तो को उपहार व आशिर्वाद देते है तथा उन्हें अपनी अमृत वाणी से राम कथा के सुन्दर प्रसंग सुनाकर भाव विभोर करते हैं। भक्तो को उचित प्रसाद और दोपहर में 2 बजे महाप्रसाद की भी व्यवस्था की जाती है। यह कार्यक्रम दिन भर रहता है। कार्यक्रम मे शिष्य भक्तो के अलावा धाम के आसपास और विभिन्न स्थानो से पधारे लोग भी शामिल होकर कार्यक्रम सफल बनाते हैं।