#MeerutNews : राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन | #NayaSaveraNetwork


#MeerutNews : राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन | #NayaSaveraNetwork

  •  ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, समाजसेवी कार्यो, राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यो के लिए विपुल जैन को किया गया राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से पुरस्कृत व सम्मानित
  • मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता, गुरूजन, शुभचिंतक, पत्रकार साथी सहित वे सभी लोग शामिल है जिन्होंने मेरी गंभीर बीमारी में मद्द कर मुझको नवजीवन प्रदान किया - विपुल जैन

नया सवेरा नेटवर्क

मेरठ।  मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार देश के 28 राज्यों में कार्य करने वाली और सेन्ट्रल विजिलेंस कमिशन और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से सम्बद्ध संस्था एंटी करप्शन मूवमेंट भारत द्वारा प्रदान किया गया। 


एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर ओमकार गुप्ता ने बताया कि विपुल जैन को यह अवार्ड उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, समाजसेवी कार्यो, राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यो के लिए प्रदान किया जा रहा है। बताया कि विपुल जैन को उत्तर प्रदेश सरकार सहित नेशनल स्तर पर अनेकों संस्थाओं द्वारा उनके समाजसेवी और राष्ट्रहित में किये जा रहे अच्छे कार्यो के लिए सम्मनित किया जा चुका है। विपुल जैन ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, शुभचिंतको, पत्रकार साथियों और उनकी गंभीर बीमारी के दौरान निस्वार्थ भाव से आर्थिक सहायता प्रदान करने वाले व बीमारी में देखभाल करने वाले लोगों और बीमारी के दौरान लगभग सवा महीने तक खून प्रदान कर उनके जीवन की रक्षा करने वाले मद्दगारों, ईलाज करने वाले डाक्टरों व सेवा करने वाले अस्पताल के स्टॉफ को दिया। 


विपुल जैन ने राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत किये जाने के लिए एंटी करप्शन मूवमेंट भारत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हाई कोर्ट इलाहाबाद के पूर्व न्यायमूर्ति राजेश चंद्र, केन्द्रीय गृह मंत्रालय डीओपीटी के एएसओ प्रतीश गर्ग, मेरठ विकास प्राधिकरण के ओएसडी रणजीत सिंह, माध्यमिक शिक्षा प्रकोष्ठ के मंडलीय महासचिव आनंद शर्मा, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के पूर्व मंडल आयुक्त आरके भटनागर, मथुरा वृंदावन नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, सुप्रीम कोर्ट की प्रसिद्ध अधिवक्ता सुबुही खान, एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ओमकार गुप्ता सहित देश की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी।





*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Opening Date : 12, 13, 14 July | 7310100951, 7310100952, 7310100953  | #NayaSaveraNetwork*
Ad





नया सबेरा का चैनल JOIN करें