#NewDelhiNews: आडवाणी फिर अस्पताल में भर्ती | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को आज रात यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार श्री आडवाणी को कुछ शारीरिक दिक्कतों की शिकायत होने पर रात करीब नौ बजे अपोलो इंद्रप्रस्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार श्री आडवाणी डाॅ. विनीत सूरी की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर है। हाल ही में उन्हें मूत्रनलिका में संक्रमण की शिकायत पर एम्स में जांच के लिए एक रात के लिए भर्ती कराया गया था।