जौनपुर उत्तर प्रदेश में अभी-अभी की कई महत्वपूर्ण खबरें, एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर उत्तर प्रदेश में अभी-अभी की कई महत्वपूर्ण खबरें, एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork


  • 100 घनमीटर तक की मिट्टी की मात्रा स्वयं के खेतों से खनन व परिवहन के लिये उपयोग कर सकते हैं: एडीएम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी खनन राम अक्षयबर चौहान ने बताया कि जनसामान्य द्वारा अपने निजी कार्य अथवा सामुदायिक कार्य के लिए अपने खेत से मिट्टी खुदाई कर ले जाने पर पुलिस व प्रशासन द्वारा अनुमति की मांग करते हुए रोका जा रहा है, के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि शासनादेश द्वारा 100 घनमीटर तक खनन/परिवहन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था है। इस कार्य के लिए संबंधित व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था का उपयोग करते हुए 100 घन मीटर तक की मिट्टी की मात्रा स्वयं के खेतों से खनन व परिवहन के लिए उपयोग में लायी जा सकती है। 100 घनमीटर से अधिक खनन व परिवहन के लिए अनुज्ञा/परमिट प्राप्त करने की आवश्यकता है जिसके लिए पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और यह जिलाधिकारी द्वारा ऑनलाइन अनुमोदन के उपरान्त निर्गत किया जायेगा। सामान्यतः 1 ट्रैक्टर ट्राली से 03.00 घनमीटर साधारण मिट्टी का परिवहन किया जाता है जिसके आधार पर 100 घनमीटर साधारण मिट्टी के परिवहन के लिए लगभग 33 ट्रैक्टर ट्रालियों का प्रयोग किया जा सकता है। उक्त पत्र में यह भी उल्लिखित है कि जनसामान्य/कृषक द्वारा शासनादेश 18 सितम्बर 2024 के अनुसार ऑनलाइन व्यवस्था का उपयोग करते हुए 100 घनमीटर तक की मिट्टी की मात्रा स्वयं के खेतों से खनन व परिवहन के लिए उपयोग में लायी जा सकती है। तहसील व थाने के कर्मियों से इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।

  • इमाम हुसैन की याद में जलसा सीरतुन्नबी व मदहे साहाबा आयोजित
इमाम हुसैन की याद में जलसा सीरतुन्नबी व मदहे साहाबा आयोजित


नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के सिपाह मोहल्ले में 15 मोहर्रम पर मदरसा मोहम्मदिया में शहादत इमाम हुसैन की याद में एक कार्यक्रम शहादत इमाम हुसैन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत तेलावते कुरआन से हाफ़िज़ फानुस नबी ने की जिसके बाद शायर अकरम जौनपुरी ने अपने कलाम पेश किये। नात हाफ़िज़ हसीन जौनपुरी ने पढ़ी। हजरत मौलाना जीशान फरीदी ने सीरत व शहादत इमाम हुसैन पर रोशनी डाली। वहीं मौलाना सलीम चिस्ती ने मुल्क में अमन व चैन के लिए दुआ कराई। इस अवसर पर मोहम्मद साद सिद्दीकी, सभासद अबुज़र शेख, अबू ओसामा, बदरूदोज़ा, नुरुल होदा, नुरु दोहा, हाजी दिलदार अहमद, हाजी मोईनुद्दीन, एडवोकेट अहमद हुसैन, मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह, रियाजुल हक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। संचालन हाफ़िज़ फनुस नबी ने किया। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

  • जनसमस्याओं को लेकर विधायक ने सीएम से की मुलाकात
    जनसमस्याओं को लेकर विधायक ने सीएम से की मुलाकात


नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं तथा कुछ नई मांगों को लेकर विधायक रमेश सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। सीएम ने श्री सिंह की मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। विधायक श्री सिंह ने पट्टीनरेंद्रपुर को नगर पंचायत बनाने, सुइथाकला के कम्मरपुर गांव में फायर स्टेशन की स्थापना करने, शाहगंज में सौ बेड के नए अस्पताल का निर्माण, शाहगंज नगर के सेंट थॉमस रोड का नवनिर्माण, नाबार्ड-29 में दिए गए प्रस्तावों को स्वीकृत करने, अन्य जिला मार्गों के विशेष मरम्मत, शाहगंज के ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में व्याप्त बिजली समस्या के निस्तारण की मांग रखी। इस संबंध में श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मांगों पर गंभीरता से विचार करने की बात कही।
007

  • बारिश के लिए विद्यालय में दुआ, प्रार्थनासभा आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के उसरहटा आजाद स्थित मिर्ज़ा अनवर बेग इण्टर कालेज में बुधवार को बारिश के लिए दुआ और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वर्गों के छात्रों ने अपने धर्मानुसार ईश्वर से बारिश के लिए दुआ मांगी। प्रधानाचार्य नौशाद खान ने बताया कि बरसात न होने से आमजन भीषण गर्मी से परेशान है। किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित है। जिसके लिए विद्यालय में हिंदू छात्रों ने ईश्वर से बारिश के लिए प्रार्थना की, वहीं मुस्लिम समुदाय के छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में खुले आसमान के नीचे बारिश के लिए नमाज़ अदा करके अपने रब से दुआ मांगी। इस मौके पर विमलेश चंद त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार, मो. अतहर, मौलाना एजाज अहमद, मौलाना तैयब, मुफ्ती आदिल आदि रहे।

  • विवाहिता के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को शादी का झांसा देकर अगवा करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। युवक का संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक ने आरोप लगाया था कि उसी गांव का एक युवक बीते 11 जुलाई को उसकी 22 वर्षीय पत्नी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। पीड़ित पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिखा था और उसकी तलाश में जुटी थी। 
सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी विजय राजभर पुत्र रामनयन को मंगलवार रात शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, उप निरीक्षक मो. जियाउद्दीन खान और महिला आरक्षी मीना सोनकर शामिल रहीं।

  • पीआरवी जवान से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने अर्गूपुर कलां गांव में पीआरवी जवान और होमगार्ड के साथ अभद्रता व मारपीट के मामले में बुधवार को एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी अमर उर्फ छोटू को बीबीगंज बाजार के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया गया।
बताते चलें कि अर्गूपुर कलां गांव की ठाकुर बस्ती में शनिवार को दो पक्षों का विवाद सुलझाने गए पीआरवी जवान विनोद कुमार और होमगार्ड को एक पक्ष के लोगों ने मारा पीटा और सरकारी पिस्टल छीन ली थी। इसके बाद सीओ अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई और सरकारी पिस्टल बरामद किया। पीआरवी जवान पर डंडे से वार करने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मामले के अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि उक्त मामले में नामजद आरोपी अमर उर्फ छोटू पुत्र रामकुमार को बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे बीबीगंज बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर, उप निरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल विशाल प्रसाद शामिल रहे।
  • निशानाथ चुने गए ग्राम रोजगार सेवक के निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष
  • साथियों ने फूल से किया स्वागत
निशानाथ चुने गए ग्राम रोजगार सेवक के निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष

नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के प्रांगण में बुधवार को ग्राम रोजगार सेवक पद का चुनाव हुआ जिसमें सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने सहमति दी और निशानाथ को अध्यक्ष चुना गया। जानकारी के अनुसार इससे पूर्व स्व. आशुतोष श्रीवास्तव अध्यक्ष पद का निर्वाहन कर रहे थे उनके निधन के बाद यह पद रिक्त चल रहा था। उसी परिपेक्ष में तेज-तर्रार ग्राम रोजगार सेवक निशानाथ को 53 रोजगार सेवकों ने बैठकर सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष के लिए निशानाथ को अध्यक्ष व अजय कुमार गौतम को महामंत्री तथा महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के लिए साधना यादव के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई और उनको सहमति से चुन लिया गया। बातचीत के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा के तहत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना प्राथमिकता होगी। शासन की योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। मनरेगा के तहत विकास कार्यों में गति देने का काम किया जाएगा। संचालन सुरेश कुमार ने किया। इस अवसर पर बृजेश सिंह, सुभाष चंद्र, पंकज शर्मा, गिरीश राजभर, उमाकांत यादव, कुसुम सिंह, अनिल राजभर, राम केवल, जहांआरा खातून, शिखा सिंह राजेश कुमार अजय कुमार, आनंद पांडेय समेत आदि लोग मौजूद रहे।

  • सर्वोदय इंटर कॉलेज में विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली में शिक्षा सप्ताह के तीसरे दिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। बुधवार को स्थानीय संस्कृति एवं धरोहर से छात्र-छात्राओं को परिचित कराने के उद्देश्य से स्वदेशी खेल जैसे कबड्डी, खो-खो, रस्सी आदि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान स्वदेशी खेलों के महत्व के बारे में प्रकाश डालते हुए व्यायाम शिक्षक मो. शरीफ ने उपस्थित लोगों को जानकारी दिया।
प्रथम दिन टीएलएम दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा पहेली (फ़ज़ल), खेल, थ्रीडी मॉडल, बोर्ड गेम्स, वॉल चार्ट, कार्ड चैलेंज, चार्ट निर्माण, कठपुतली एवं रीडिंग क्लब के माध्यम से प्रतिभाग किया। वहीं शिक्षण सप्ताह के दूसरे दिन गणित शिक्षक जयदेव पाण्डेय, बृजेश कुमार, अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में गणितीय क्रियाकलाप के माध्यम से मनाया गया जिसमें शिक्षकों के उपयोगार्थ नवाचारी शिक्षण पद्धतियां एवं आनंदमय शिक्षण पर परस्पर संवादात्मक सत्र का आयोजन किया गया। अंत में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षा सप्ताह के तहत 22 से 28 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तीसरे उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर राजेश यादव, विनोद मिश्रा, रेखा यादव, अनुराग यादव, अनिल कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

  • पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन पर कार्यक्रम आयोजित
नया सवेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय कांटी में वृहद पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण और जल संचयन पर कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर बरगद, जामुन, आम, अमरूद, नीम, अर्जुन, डिटोर का पौधा लगाया गया। बच्चों द्वारा क्षेत्र में रैली भी निकाली गई जिसमें शामिल बच्चों ने पौधा लगाएंगे पौधा बचाएंगे, हम लोगों ने ठाना है, घर-घर पौधा लगाना है आदि नारों के साथ जनजागरूकता का संदेश दिया। पौधरोपण के समय लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक प्रमोद प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहेंगे तो हम हम भी सुरक्षित रहेंगे। मुख्य अतिथि सुनीता तिवारी ने कहा कि हमारा ग्राम प्राकृतिक संपदा से भरपूर हो और आदर्श गांव बने, इसके लिए हम सबको अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभानी है। विशिष्ट अतिथि महिमा तिवारी ने कहा कि बारिश के पानी को तालाबों और छोटे जल स्रोतों के माध्यम से जल संचय किया जा सकता है। अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष गुडिया तिवारी, पूनम तिवारी, वंदना पांडेय, प्रमोद तिवारी, हरिश्चंद्र, रवि कुमार, अजीत प्रताप, राजन मिश्रा, अनिल कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित थे। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुये कहा कि इस तरह का अभियान निरंतर चलाया जाएगा।
005

  • जनजागरूकता अभियान की कार्यशाला आयोजित
  • खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश यादव ने रैली को किया रवाना
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के सभागार में राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सूचीबद्ध संस्था जेपी मेमोरियल रिसर्च एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट महाराजगंज के माध्यम से बुधवार को जनजागरूकता अभियान की कार्यशाला हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया जहां एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम सब पानी बचा सकते हैं, बना नहीं सकते, इसलिए अनावश्यक पानी बर्बाद न करें।

खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश यादव ने रैली को किया रवाना


प्रशिक्षक आशुतोष पांडेय ने ग्रामों में प्रस्तावित कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों (ग्राम पंचायत स्तर कार्यशाला, पेयजल स्वच्छता एवं जल प्रबंधन समिति की बैठक, स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति की बैठक, वॉल राइटिंग, स्वच्छता मेले का आयोजन, पूरक पोषाहार एवं पुष्टाहार संबंधी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जल गुणवत्ता की बैठक, प्राथमिक विद्यालय/उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता क्लब का गठन निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता के बारे में बताया।
इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर टीम को गांव में रवाना किया। ये टीम विकास खण्ड के प्रत्येक ग्रामों में जाकर शुद्ध जल पीने, पानी की बर्बादी रोकने और दूषित जल से होने वाले रोगों के विषय में लोगों को जागरूक करेगी। कार्यशाला में ब्लॉक मिशन प्रबंधक संदीप दिवेदी, राजीव यादव, पीयूष, लवकुश गौड़, अनामिका, विकास सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

खण्ड विकास अधिकारी जितेन्द्र प्रताप एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश यादव ने रैली को किया रवाना

  • अम्बेडकर मूर्ति तोड़ने की गलत सूचना देने वाले सहित 4 गिरफ्तार
  • मारपीट करने के बाद विपक्षी को फंसाने की नियत से मूर्ति तोड़ने की दी गयी थी सूचना
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कमरुद्दीन गांव में स्थित अम्बेडकर मूर्ति के टूटने की गलत सूचना पर पुलिस आनन फानन में मौके लर जाकर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहां पहुंचने पर मामला मारपीट का निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर गांव निवासी अशोक कुमार के पुत्र भुवाल कुमार से पड़ोस के इकौना गांव निवासी विजय कुमार पुत्र फरीद नट का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।झगड़ा के जानकारी होकर वहां दोनों पक्षों के कई किशोर व युवक मौके पर पहुंचकर मारपीट करने लगे। उसी समय कमरुद्दीन गांव के किसी व्यक्ति ने जफराबाद पुलिस को सूचना दे दिया कि गांव के अम्बेडकर मूर्ति को कुछ युवकों ने तोड़ दिया है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक संजय कुमार मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। वहाँ पता चला कि विजय कुमार एवं भुआल के बीच गाली बकने को लेकर मारपीट हुई थी। पुलिस मौके से फरीद, विजय कुमार, भुआल एवं अजय सोनकर पुत्र स्व. दयाराम सोनकर को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। इस मामले में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि मारपीट का मामला हुआ था जिसमें अपने विपक्षी को फंसाने की नियत से फर्जी अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने की गलत सूचना दे दी गई थी। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनको हिरासत में ले लिया गया है। आगे की उचित कार्यवाही की जा रही है।

  • समाजसेवी वकार हुसैन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री से की शिकायत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्राइवेट अस्पतालों में होने वाली लूट और सरकारी अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं दुर्व्यवस्था पर उचित कदम उठाने हेतु हिंदुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन ने केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, केंद्रीय चिकित्सा परिषद के महानिदेशक, मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा। श्री हुसैन ने पत्र में लिखा कि यह अत्यंत चिंतनीय विषय है कि चिकित्सा जैसा मानवीय पेशा, भरोसे व विश्वास का पर्याय और ईसा मसीह का पवित्र कार्य धनलोभी चिकित्सकों द्वारा विशुद्ध धंधा बन गया है। क्या यह आश्चर्य का विषय नहीं है कि एक कमरे में अपनी क्लिनिक की शुरुआत करने वाला थोड़े ही समय में महल जैसा करोड़ों रुपए का फाइव स्टार नर्सिंग होम स्थापित कर लेता है जहां सुखी हड्डियों तक से खून निकाल लिया जाता है। महंगा बेड चार्ज, महंगा नर्सिंग चार्ज, ढेर सारी महंगी दवाएं, ढेर सारी जांचें जो अधिकांश अनावश्यक केवल कमीशन के लिए होता है। नैतिक पतन इस हद तक कि दम तोड चुके मरीज़ को वेंटीलेटर पर जीवित दिखाया जाता है।
श्री हुसैन ने लिखा कि केवल मोटी रकम प्राप्त करने के ही उद्देश्य से नॉर्मल डिलीवरी संभव होने के बावजूद गर्भवती की क्रिटिकल हालत का खौफ दिलाकर सिजेरियन डिलीवरी कर जच्चा-बच्चा को कई जटिलताओं के जोखिम में डाल दिया जाता है जबकि चिकित्सक इस तथ्य से अवगत होते हैं कि जच्चा-बच्चा के लिए सुरक्षित और स्वाथ्यवर्धक होते हैं। उनके अनुसार प्राइवेट अस्पतालों की लूट से बचने के लिए सामान्य और गरीब मरीज़ सरकारी अस्पतालों में ही जाना चाहते हैं परन्तु यहां उन्हें उपेक्षा, दुर्व्यवस्था और भ्रष्टाचार का दंश झेलना पड़ता है। उन्होंने लिखा कि जिला अस्पताल से बुरा हाल विकास खंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का है। सन् 2023 में एक समाज सेवी और भारतीय रेडक्रॉस के स्थाई  सदस्य के तौर पर मैंने मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार का सच जानना चाहा तो स्तब्ध रह गया। सरकारी दवाएं बेचकर बाहर की दवाएं लिखी जा रही थीं। हर डिलीवरी पर एक हजार रुपए वसूली की रही थी। सरकारी आवास किराए पर चल रहे थे। जिलाधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की गई तो सीएमएस दोषी पाये गये।
उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि प्राइवेट अस्पतालों में होने वाली लूट व ठगी के आतंक से बचने के लिए उचित कदम और कठोर दिशा निर्देश जारी करें। यदि इन प्राइवेट अस्पतालों मे इलाज के दौरान मरीज़ की मौत हो जाती है तो इलाज का सारा खर्च अस्पताल वहन करे तथा सरकारी अस्पतालों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाय। मरीजों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाया जाय।

  • डायट में पांच दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। डायट के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद शर्मा के निर्देशन में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत FLN आधारित कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक संदर्शिका आधारित प्रशिक्षण जनपद के समस्त ब्लॉकों/नगर क्षेत्र के ARPs और KRPs को दिया गया। जनपद स्तर के संदर्भदाता डायट प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, अमित कुमार, SRG अखिलेश सिंह, अजय मौर्य, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से संजय कुमार, प्रवेश यादव ने प्रशिक्षण प्रदान किया। संदर्भदाताओं ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सत्र 2024- 25 में शिक्षक संदर्शिका मे हुए परिवर्तन का समझ बनाना। कक्षा 4 और 5 में पहली बार शिक्षक संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य विद्यालयों में किया जाना है, उसकी समझ और इस सत्र में नवीन पाठयपुस्तक  कक्षा 1 व 2 में हिंदी की सारंगी, गणित की आनंदमय का प्रयोग किया जाना है। इस बार से कक्षा 1 व 2 में अंग्रेजी विषय की किताब मृदंग को लागू किया गया है तथा कक्षा 1 से 3 की संदर्शिका के बदलाव पर विंदुवार चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से समझ विकसित किया गया। शिक्षण योजना क्या है। बच्चों का आंकलन, रेमेडियल शिक्षण कैसे करना है, ट्रैकर को कैसे भरना आदि पर समझ विकसित किया गया। नवीन पाठ्यपुस्तक का बच्चों के साथ कैसे शिक्षण कार्य विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा किया जाना है जिससे बच्चों की अच्छी समझ बन सके। इसके लिए प्रशिक्षण में बड़े समूह में चर्चा करने के बाद छोटे समूहों में समूह कार्य देकर प्रस्तुतिकरण कराना जिससे प्रतिभागियों में विषय से संबंधित अच्छी समझ बन सके। बच्चों को उनके परिवेशीय अनुभवों गतिविधियों शिक्षण सामग्री का प्रयोग करते हुए शिक्षण कार्य को सुगम सरल और रोचक बनाने पर जोर दिया गया है। डायट प्राचार्य  विनोद शर्मा ने प्रशिक्षण को सुचारू से संपन्न करने हेतु और सभी प्रतिभागियों से ससमय उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए धन्यवाद देते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

  • पैमाइश के नाम पर कानूनगो ने लिखवा ली जमीन
  • लाखों रूपये पहले ही ले चुके हैं कानूनगो-लेखपाल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सदर तहसील के मंडीवर पचहटिया का एक मामला ज़मीन पैमाईश का लगभग 3 वर्ष से अधर में लटका हुआ है जिसमें राजस्व निरीक्षक अखिलेश पाठक, लेखपाल विजय मिश्रा, संजय सिंह ने काश्तकारों से लाखों रुपए व ज़मीन लिखवाने के बाद भी उक्त ज़मीन की पैमाइश नहीं करवाया। तहसील के चक्कर लगाते जब पीड़ित थक गए तब इन लोगों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने एडीएम को जांच कर उक्त मामले को हल करने को कहा जिसमें आज तक रिपोर्ट डीएम कार्यालय नहीं पहुंची है। शिकायकर्ता को कभी उपजिलाधिकारी सदर के यहां बुलाया जाता है तो कभी तहसीलदार के यहां। यह भी बताया जाता है कि उक्त मामले में शिकायतकर्ताओं का तीन बार बयान लिया जा चुका है परंतु अभी तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। काश्तकार सुशील, मो0 अकरम, गंगाराम, सैय्यद आकिब हुसैन, मुनौवर तहसील के चक्कर लगाते थक गए हैं।
सूत्रों के अनुसार हल्का लेखपाल विजय मिश्रा, लेखपाल संजय सिंह, राजस्व निरीक्षक अखिलेश पाठक आदि ने जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र से खिन्न होकर उक्त काश्तकारों को फर्जी मुकदमे आदि में फंसाने की साजिश कर रहे हैं। पूरे प्रकरण की जानकारी लिखित रूप से तहसीलदार सदर को भी दी जा चुकी है जिस पर तहसीलदार ने कानूनगो अखिलेश पाठक को बुलाया। उनके साथ स्थानीय लेखपाल संजय सिंह भी पहुंचे, क्योंकि संजय सिंह लेखपाल पूर्व में काश्तकारों से मोटी रकम कैश लगभग 1 लाख रुपये एवं अपनी पत्नी के खाते में भी कुछ रुपये ले चुके हैं। दूसरी ओर कानूनगो अखिलेश पाठक ने दो-तीन साल दौड़ाने के बाद काश्तकार से कहा कि मेरे भाई को उसी आराजी में से कुछ भाग ज़मीन का लिख दो तो दस दिन में तुम्हारी बाउंड्री वाल करवा देंगे। तब कानूनगो अखिलेश पाठक के भाई कमलेश पाठक ने अपनी पत्नी के नाम ज़मीन का कुछ भाग लिखवाया है।
पीड़ित के अनुसार सभी साक्ष्य डीएम कार्यालय में जमा कर दिये गए हैं जिस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है। इतना सब कुछ लेने के बावजूद अभी भी पैरवी करने जाने पर काश्तकारों से और ज़मीन लिखने का दबाव बनाया जाता है जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश में ज़मीन पैमाईश के नाम पर हो रही धनउगाही पर नाराजगी दिखाई थी जिसमें सख्त कार्यवाही का आदेश भी दिया गया था। अब देखना है कि जौनपुर के इस प्रकरण में मुख्यमंत्री कब कार्यवाही का आदेश देते हैं?

'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम भाजपा नेता ने किया पौधरोपण
'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम भाजपा नेता ने किया पौधरोपण


नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के पूर्व भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे (अज्जू भईया) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एक पेड़ माँ के नाम के तहत अपने पैतृक ग्राम, प्रेम का पूरा में पौधरोपण किया। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निश्चित रूप से एक अत्यंत ही सराहनीय अभियान है, इसलिए एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर लगाये एवं उसको संरक्षित कीजिये। प्रकृति का सौंदर्य हरे भरे वृक्षों से है। यह हमें फल भी देते हैं। फूल भी देते हैं। शुद्ध हवा भी देते हैं, इसलिए आप सभी बढ़-चढ़कर इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाएं। इस दौरान मंजू देवी (BDC), भास्कर तिवारी, बीडी दुबे, पवन तिवारी, साहब लाल, पुष्कर मिश्र सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

  • समन्वित कृषि प्रणाली से लाभ किसानों की आय होगी दोगुनी
  • बक्शा, सिकरारा में आयोजित हुआ कृषक जागरूकता कार्यक्रम
समन्वित कृषि प्रणाली से लाभ किसानों की आय होगी दोगुनी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा बुधवार को विकास खण्ड बक्शा एवं सिकरारा परिसर में कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम, आत्मा योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया, इसमें समन्वित कृषि प्रणाली द्वारा किसानों की आय दूनी करने के उपाय, किसान रजिस्ट्री, फसल बीमा, एफपीओ द्वारा विपणन व्यवस्था, मृदा स्वास्थ्य, फरीफ फसलों के वेहतर उत्पादन वाली तकनीकियों एवं लाभकारी कृषि योजनाओं से विशेषज्ञों द्वारा किसानों को प्रशिक्षित किया गया।
पशु चिकित्सा अधिकारी डा. पवन कुमार ने पशुओं के रखरखाव, संतुलित राशन, टीकाकरण आदि की जानकारी दिया। कृषि वैज्ञानिक डा. राजीव सिंह ने फलों, फूलों एवं सब्जियों की तकनीकी खेती की जानकारी दिया। उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने हेतु सन्तुलित खेती के साथ-साथ पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, मशरूम उत्पादन अति आवश्यक है ताकि कृषि विविधीकरण अपनाते हुए विभिन्न स्रोतों से अपनी आय में वृद्धि कर किसान अपनी समृद्धि कर कृषि का सतत विकास कर सकते है। डा. सुरेंद्र सोनकर ने मृदा स्वास्थ्य, पौधरोपण की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ पीयूष त्रिपाठी तथा संचालन एडीओ एजी अनुराग सिंह ने किया। इस मौके उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेश सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री सूर्य प्रकाश चौबे, देवराज पांडेय, लक्ष्मीशंकर, सकल नारायण पटेल, इन्दल यादव, बीटीएम यशवंत कुमार, एटीएम दिलीप कुमार, राजकुमार, दुर्गा मौर्या, सुनीता, रेखा आदि किसान मौजूद रहे।


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  - Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*ADMISSION OPEN : KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | PLAY GROUP TO CLASS 8TH Karmahi ( Near Sevainala Bazar) Jaunpur | कमला नेहरू इंटर कॉलेज | प्रथम शाखा अकबरपुर-आदम (निकट शीतला चौकियां धाम) जौनपुर | द्वितीय शाखा कादीपुर-कोहड़ा (निकट जमीन पकड़ी) जौनपुर | तृतीय शाखा- करमहीं (निकट सेवईनाला बाजार) जौनपुर | Call us : 77558 17891, 9453725649, 9140723673, 9415896695 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp | https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें