अपने नाम की सार्थकता को व्यक्त करता है नया सबेरा : रानू जायसवाल | #NayaSaveraNetwork

नया सबेरा अपने नाम की सार्थकता को व्यक्त करता है, जो की हमारे जीवन में खबरों को लेकर एक सकारात्मक सोच और ऊर्जा का संचार कर रहा है। जीवन के प्रत्येक पहलू, स्वास्थ और वास्तविक खबरों की प्रमाणिकता से साथ-साथ वास्तविक घटना को उजागर करने में नया सबेरा ने अपनी जो भूमिका अदा की है ये पत्रकारिता के क्षेत्र में नया सबेरा ने देश विदेश के साथ साथ ग्रामीण स्तर पर भी निष्पक्ष भूमिका निभाई है। हम प्रभु से ये कामना करते हैं कि विगत वर्षों की तरह इसी तरह समाज और देश को प्रमाणिक खबर उपलब्ध कराता रहे। नया सबेरा परिवार को हमारी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं है।

- रानू जायसवाल, अधिवक्ता


नया सबेरा का चैनल JOIN करें