नया सबेरा को मेरी तरफ से 8वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनायें : रामकेश एम. यादव | #NayaSaveraNetwork

यह जानकर मैं हर्ष का अनुभव कर रहा हूं कि दिनरात अथक मेहनत करके आपने जो मुकाम नया सबेरा के माध्यम से समूचे देश में हासिल किया, काबिले तारीफ है। आपके माध्यम से हम सभी पाठकों को अपने घर-गांव-जंवार तथा बाहर के सारे के सारे न्यूज़ पढ़ने को मिल जाते हैं जो हमारे आसपास नित्य घटित होते हैं। आधुनिक सूचना तकनीक और ये सोशल मीडिया हर किसी को आज अपने हाथ में लेकर चौबीसों घंटे घूम रही है, शायद ये समय की मांग है। वर्तमान दौर में कुछ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, न्यूज़ चैनल राजदरबारी होते जा रहे हैं जो राष्ट्र के लिए बेहद घातक सिद्ध होगा। मेरे ख्याल से एक पत्रकार या न्यूज़ एंकर वही करे जो उसका धर्म है।

देश का ये चौथा स्तंभ जितना मजबूती से खड़ा रहेगा, देश उतना और बढ़कर तरक्की करेगा, यही हमारा राष्ट्र-धर्म होना चाहिए।  मेरी भी कविता, नज़्म, लेख, साक्षात्कार आदि आपके नया सबेरा के माध्यम से अक्सर पाठकों तक पहुँचता रहता है। मैं आपके इस पवित्र और नेक काम के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।  
फ़िल्म गीतकार और शायर कैफ़ी आजमी की इन पंक्तियों पर हमें देश के लिए कार्य करना चाहिए....
      कट गये सर हमारे तो कुछ गम नहीं, 
      सर हिमालय का हमने न झुकने दिया....।
इस शुभ बेला पर मेरी सारी शुभकामनायें आपके साथ हैं आदरणीय.....। 
- रामकेश एम. यादव, मुंबई 
(रॉयल्टी प्राप्त कवि व लेखक)




नया सबेरा का चैनल JOIN करें