#MumbaiNews : भीगती प्रेमिका को प्रेमी ने दिया रेनकोट, ट्रेन सेवा बाधित, प्रेमी गिरफ़्तार | #NayaSaveraNetwork
मुंबई। चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफॉर्म पर खड़े एक प्रेमी ने दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी अपनी प्रेमिका को बारिश से बचाने के लिए रेनकोट दिया. लेकिन यह रेनकोट इस तरह से दिया कि स्टेशन पर ट्रेन ही रुक गई और पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. प्रेमी चर्चगेट स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ा अपने ट्रेन का इंतजार कर रहा था. तभी उसने देखा कि सामने प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उसकी प्रेमिका खड़ी है और वह बारिश से भीग रही है. अपनी प्रेमिका को बारिश से बचाने के लिए प्रेमी ने अपना रेनकोट पूरी ताकत से प्लेटफॉर्म नंबर 3 की ओर उछाल दिया. लेकिन यह क्या…रेनकोट प्लेटफॉर्म के बीच रेल लाइन के ऊपर लगे बिजली के नंगे तारों पर जाकर टंग गया. बिजली के नंगे तारों पर पानी में भीगा रेनकोट के टंगे होने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. कोई अनहोनि ना हो जाए, इसके लिए पूरा रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया. रेलवे लाइन की बिजली सप्लाई को रोककर वहां से रेनकोट उतारा गया. इस पूरी मशक्कत के चलते मुंबई की ट्रेन सर्विस पूरे 25 मिनट ठप रही. बिजली सप्लाई कट होने से ट्रेन जहां की तहां रुक गईं. रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स आ गई. लगभग आधा घंटे बाद ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हो सकी. रेलवे पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.