BREAKING

#KalyanNews : सोनावणे कॉलेज में कवि सम्मेलन और मुशायरा सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कल्याण। कल्याण के सोनावणे कॉलेज में रविवार ,28 जुलाई को शाम 7 बजे स्व. एम. जे.पंडित चैरिटबल ट्रस्ट और यशोदा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा के.डी.कॉलेज कल्याण के  प्रिंसिपल और डायरेक्टर डॉ सुनील शर्मा की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन और मुशायरा सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रदीप लालजानी, डॉ रजनीकांत मिश्रा, डॉ.संगीता शर्मा, अफसर दकनी, ओमप्रकाश पांडेय नमन, करीमुद्दीन सिद्धार्थनगरी ने कविता और ग़ज़ल पाठ करके उपस्थित स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कल्याण के महमदिया स्कूल के संचालक सुप्रसिद्ध  समाजसेवक साद काज़ी का उनके विभिन्न समाज सेवाओं के लिए प्राप्त डॉक्टरेट पदवी के लिये विशेष सम्मान किया गया। कवि सम्मेलन और मुशायरा का संचालन सोनावणे कॉलेज के संस्थापक और मानद सचिव सुप्रसिद्ध कवि गीतकार ग़ज़लकार डॉ विजय पंडित ने किया। इस कार्यक्रम के निमंत्रक रिटेंल मर्चेंट असोसिएशन के अध्यक्ष हृदय पंडित, सोनावणे कॉलेज के ट्रस्टी श्रीचंद केसवानी और सुनील कुकरेजा ने इस यशस्वी बनाने में विशेष परिश्रम लिया और उपस्थित सभी मान्यवरों के साथ सहभोजन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें