#JaunpurNews : जेसीआई युवा ने मनाया कारगिल विजय दिवस, सैनिक परिवारों का किया सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा के अध्यक्ष आकाश केशरवानी की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस का आयोजन सैनिक कल्याण ऑफिस, एसबीआई बैंक, कचहरी रोड, जौनपुर में किया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से कारगिल के वीर जवानों के परिवारों को अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मेजर जनरल ने कारगिल विजय दिवस पर आम जनता को कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरता और बलिदान के बारे में बताया। उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, हमारे वीर जवानों ने टाइगर हिल पर विजय प्राप्त की। उनकी साहसिक कहानियों ने सभी उपस्थित लोगों को भावुक और गर्वित कर दिया।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन मनोरमा मौर्य, जिलाधिकारी, पूर्व सैनिक, रिटायर्ड मेजर जनरल, और मीडिया के प्रमुख भी उपस्थित थे। जेसीआई युवा टीम के स्वतंत्र मौर्य, सचिव नयन श्रीवास्तव, मोहित, अमन अस्थाना समेत कई सदस्य भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस आयोजन ने सभी को सैनिकों की महान सेवा और बलिदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News