#JaunpurNews : मंडी शुल्क चोरी कर ले जा रहे गेहूं लदा पिकप पकड़ाया | #NayaSaveraNetwork
- 11 हजार 6 सौ 38 रुपए का लगा जुर्माना
चेतन सिंह @ नया सवेरा
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय बाजार के पूर्वी छोर पर एक गोदाम से 60 बोरी गेहूं लादकर ले जा रही पिकअप को पुलिस ने पकड़ लिया। पिकअप चालक के पास गेहूं का कोई कागजात नहीं मिला। सूचना पर पहुँचे आपूर्ति निरीक्षक ने माल को किसी आढ़तिये का बताकर मंडी समिति को सूचना दी। मंडी समिति मुंगराबादशाहपुर से पहुंचे असिस्टेंट ने जुर्माना काटा, इसके बाद पिकअप थाने से छोड़ी गयी।
बताया जाता है कि बाजार के पूर्वी छोर पर एक गोदाम में करीब 4 सौ बोरी किसी आढ़ती ने गेहूं स्टोर कर रखा था, जिसके पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। मंगलवार को देर शाम को गोदाम से पिकअप पर 60 बोरी गेहूं लादकर चालक रोहित निवासी जोगापुर मड़ियाहूं निकला। वह गोदाम से कुछ ही दूरी पर पहुंचा कि किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप पर लदे गेहूं समेत पकड़ कर थाने ले आयी और आपूर्ति निरीक्षक को सूचना दी। मौके पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार यादव ने देखा तो वह सरकारी खाद्यान्न नहीं था, तो उन्होंने इसकी जानकारी मंडी समिति को दी। बुधवार दोपहर में मंडी समिति मुंगराबादशाहपुर से पहुंचे मंडी सहायक श्रीराम ने चालक रोहित के नाम मंडी शुल्क चोरी के आरोप में 11 हजार 6 सौ 38 रुपए का जुर्माना काट दिया। जुर्माना के बाद थाने से गाड़ी छोड़ दी गयी।
- कई महीनों से चल रहा था अवैध कारोबार
बताते हैं कि मड़ियाहूं नगर का व्यापारी बंटी बरसठी में बड़ा गोदाम लेकर खाद्यान्न आढ़ती का काम करते हैं। गोदाम में करीब 4 सौ बोरी गेहूं जमाखोरी कर रखा गया था। यह अवैध कारोबार कई महीनों से चल रहा था, लेकिन मंडी समिति व आपूर्ति विभाग को भनक तक नहीं लगी।
आपूर्ति निरीक्षक राकेश कुमार यादव ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच देखा तो सरकारी खाद्यान्न नहीं था, बल्कि किसी आढ़तिये ने माल रखा था। उधर मंडी समिति के सचिव सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि जानकारी मिली है जुर्माना काट कर छोड़ दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पिकअप लदा गेहूं पकड़ा गया था, मंडी समिति के सहायक आकर जुर्माना काट कर रसीद दिया इसके बाद गेहूं लदा पिकअप गाड़ी छोड़ दी गई।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News